Advertisement
एक ही रात नकदी समेत लाखों की चोरी
जानकीनगर : जानकीनगर थाना क्षेत्र की चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड संख्या नौ में एक ही रात में आधा दर्जन घर में चोरों ने चोरी कर ली. चोरों ने करीब 4 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली. चोरी गये सामानों में एक लाख पच्चीस हजार नकदी, ढाई लाख के जेवर, कीमती कपड़े व बरतन […]
जानकीनगर : जानकीनगर थाना क्षेत्र की चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड संख्या नौ में एक ही रात में आधा दर्जन घर में चोरों ने चोरी कर ली. चोरों ने करीब 4 लाख की संपत्ति की चोरी कर ली.
चोरी गये सामानों में एक लाख पच्चीस हजार नकदी, ढाई लाख के जेवर, कीमती कपड़े व बरतन शामिल हैं. घटना बीते शनिवार की देर रात की है.
जानकारी के अनुसार चोरों ने चांदपुर भंगहा पंचायत के वार्ड संख्या 9 निवासी धीरेंद्र यादव, अरविंद यादव, दिलीप यादव, मंटू यादव, प्रमोद यादव, सुरेंद्र यादव एवं फूलवती देवी के घर का ताला तोड़ कर चोरी कर ली. सभी घरों के गृह स्वामी सरस्वती पूजा के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम देखने बगल के एक आयोजन स्थल पर गये थे. सुबह पांच बजे लौटने पर गृह स्वामियों ने देखा कि उनके घरों का ताला तोड़ कर चोरी की गयी है.
सामान बिखरे थे. बक्सा, अटैची के ताले टूटे थे और घर के सभी कीमती सामान गायब थे. घटना की सूचना जानकीनगर थाना को दी गयी. थानाध्यक्ष संजीव कुमार रजक घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और पीड़ितों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी.
किसका क्या हुई चोरी
चोरी गये सामानों में धीरेंद्र कुमार यादव के 70 हजार नकद, फूलवती देवी का 25 हजार नकद, अरविंद यादव के 19 हजार 500 सौ नकद, दिलीप यादव के 19 हजार, चांदी और सोना के दो-दो भरी का चेन, बाली, पायल, अंगूठी, सुरेंद्र यादव का 17 हजार नकद, मंटू यादव का 12 हजार 500 नकद, एक जोड़ा पायल, सोना के दो भरी का चेन, मंटू यादव का बरतन व नकदी शामिल है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement