13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जननायक के आदर्शों पर चल कर होगा समाज का उत्थान

मनायी गयी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंतीफोटो:9-जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते स्थानीय लोग प्रतिनिधि, अररियाकर्पूरी विचार मंच ने पेंशनर भवन में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 91वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी. समारोह की अध्यक्षता सविता सिंह ने की. समारोह का उद्घाटन समाजसेवी गौरी शंकर यादव व जोकीहाट प्रखंड के अंचलाधिकारी […]

मनायी गयी जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंतीफोटो:9-जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करते स्थानीय लोग प्रतिनिधि, अररियाकर्पूरी विचार मंच ने पेंशनर भवन में पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 91वीं जयंती समारोह पूर्वक मनायी. समारोह की अध्यक्षता सविता सिंह ने की. समारोह का उद्घाटन समाजसेवी गौरी शंकर यादव व जोकीहाट प्रखंड के अंचलाधिकारी अशोक कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. विशिष्ट अतिथि के रूप में कृत्यानंद ठाकुर, विश्वनाथ श्रीवास्तव, डॉ भागवत चौधरी, डॉ सुशील कुमार श्रीवास्तव, तसलीम कौशर, मो सरवर, जय कुमार सिंह उपस्थित थे. मौके पर प्रबुद्धजनों ने स्व कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व स्व ठाकुर के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला. इसी क्रम में गीतकार हरिश चंद्र सिंह ने कर्पूरी ठाकुर के कृतित्व पर गीति स्वर के माध्यम से प्रस्तुति दी. मौके पर सीओ श्री ठाकुर ने कहा कि कर्पूरी सिंह बहुमुखी प्रतिमा के धनी थे. आर्थिक समस्या के बावजूद ईमानदारी व सादगी के बल पर जीवन में आगे बढ़ते रहे. उन्होंने कहा कि ऐसी महान आत्मा की जयंती मना कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. समारोह की अध्यक्षता कर रही सविता सिंह ने कहा कि आज देश को उनके जैसे नेता की जरूरत है, जो सबके लिए एक सामान थे. उनके आदर्शों पर चल कर समाज का उत्थान किया जा सकता है. मौके पर कमलेश्वरी मंडल, अनिल मिश्रा, अजय ठाकुर, प्रमोद ठाकुर, सुशील ठाकुर, महेंद्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे. समापन व धन्यवाद ज्ञापन मंच के अध्यक्ष ठाकुर शंकर कुमार ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें