Advertisement
हादसा. अररिया-सुपौल एनएच 327 पर ट्रक ने ऑटो में मारी ठोकर दो की मौत, आठ लोग घायल
भरगामा (अररिया): अररिया-सुपौल एनएच 327 ई पर भरगामा खजुरी के बीच जमुवान के पास गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे एक ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इस हादसे में ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मो दरूद व मो अजीज शामिल हैं. जबकि आठ अन्य […]
भरगामा (अररिया): अररिया-सुपौल एनएच 327 ई पर भरगामा खजुरी के बीच जमुवान के पास गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे एक ट्रक और ऑटो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
इस हादसे में ऑटो पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी. मृतकों में मो दरूद व मो अजीज शामिल हैं. जबकि आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में दो बच्चे भी शामिल हैं. सभी घायलों को पीएचसी भरगामा में भरती कराया गया. जहां चिकित्सक आफताब आलम व डॉ बी उपाध्याय ने घायलों की स्थिति चिंताजनक देख बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया गया. ट्रक चालक मौके पर से फरार हो गया, जबकि ट्रक के खलासी को स्थानीय लोगों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया. मृतक व सभी घायल मधेपुरा जिले के कुमारखंड प्रखंड अंतर्गत चैनपुर गांव के रहने वाले हैं.
पूर्णिया जा रहे थे सभी : चैनपुर निवासी मो दरूद (35 वर्ष) अपने 60 वर्षीय पिता दिल मोहम्मद को इलाज कराने के लिए पूर्णिया ले जा रहे थे. ऑटो पर उसके परिवार के दो भाई मो महफूज, मो इकराम के अलावा मो दरूद कि पत्नी हसरत खातून, उसकी मां हमीदा खातून व उसके दो पुत्रों में क्रमश: शाहिद (नौ वर्ष), जाहिद (पांच वर्ष) के अलावा ऑटो चालक मो कय्यूम व उसके पिता 60 वर्षीय मो अजीज ऑटो पर सवार होकर पूर्णिया जा रहे थे. इसी दौरान जमुवान गांव के पास विपरीत दिशा से आ रहे बोल्डर लदे ट्रक व ऑटो की टक्कर हो गयी. इसमें मो दरूद की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी. शेष घायलों को स्थानीय लोगों ने भरगामा पीएचसी पहुंचाया. वहां से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया ले जाया जा रहा था.
स्पीड ब्रेकर लगवाने की मांग : पूर्णिया जाने के दौरान ऑटो चालक के पिता मो अजीज की मौत रास्ते में हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मृतक के परिजनों को मुआवजा व घनी आबादी के बीच स्पीड ब्रेकर बनवाने की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जाम समर्थकों का कहना था कि मृतक के परिजनों को सरकारी स्तर से पांच लाख रुपये मुआवजा दिया जाये. साथ ही इस सड़क पर लगातार हो रही दुर्घटना के मद्देनजर इस सड़क के किनारे जहां-जहां घनी आबादी है प्रशासन स्पीड ब्रेकर लगवाएं. जाम को लेकर सड़क की दोनों किनारे सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. घटना की सूचना मिलते ही भरगामा थानाध्यक्ष ओम प्रकाश पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर जाम कर रहे लोगों को समझा बुझा कर सड़क पर से हाटने का प्रयास किया. परंतु जाम समर्थक मुआवजे की बात को लेकर अड़े रहे. सात घंटे बाद बीडीओ रतन दास, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश, अनि खुर्शीद खान के अलावा रानीगंज पुलिस स्थानीय लोगों में राजद प्रखंड अध्यक्ष मुनेश्वर कुमार मुन्ना, जयप्रकाश जोशी, पंसस शितांशु शेखर पिंटू आदि के हस्तक्षेप के बाद सड़क जाम हटाया जा सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement