Advertisement
जून से बंद है मध्याह्न् भोजन
अररिया : जिले के भरगामा प्रखंड के मझौवा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कन्या के दर्जनों बच्चों व अभिभावकों ने डीएम से विद्यालय के संचालन में बरती जा रही कथित अनियमितता की शिकायत की़ विद्यालय में जून से ही मध्याह्न् भोजन पूरी तरह बंद है़ सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है़ विद्यालय शिक्षा समिति के […]
अररिया : जिले के भरगामा प्रखंड के मझौवा स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कन्या के दर्जनों बच्चों व अभिभावकों ने डीएम से विद्यालय के संचालन में बरती जा रही कथित अनियमितता की शिकायत की़ विद्यालय में जून से ही मध्याह्न् भोजन पूरी तरह बंद है़
सरकारी राशि का दुरुपयोग हो रहा है़ विद्यालय शिक्षा समिति के गठन के नौ माह बीत जाने के बाद भी समिति की एक भी बैठक नहीं हुई है़ लिहाजा विद्यालय शिक्षा को भंग करते हुए नयी समिति की गठन होना चाहिए़ डीएम ने देर शाम को बच्चों को साथ लाने पर नाराजगी जतायी. साथ ही कहा कि मामले की जांच की जायेगी़
डीआरडीए सभा भवन के सामने डीएम नरेंद्र कुमार सिंह के सामने अपनी बात रखते हुए विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष भपेंद्र यादव ने कहा कि विद्यालय में पढ़ाई-लिखाई चौपट होकर रह गयी है़ न शिक्षक समय पर आते जाते हैं और न ही विषयवार शिक्षक हैं.
बिना किसी जरूरत के विद्यालय में सात में से पांच शिक्षक उर्दू शिक्षक के रूप में पदस्थापित हैं. वहीं अध्यक्ष व विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्य विमला देवी, पूनम देवी व अन्य दर्जन भर लोगों के हस्ताक्षर से डीएम को दिये गये आवेदन में कहा गया है कि अध्यक्ष व सदस्यों के बार-बार कहने के बावजूद शिक्षा समिति की बैठक का आयोजन नहीं किया गया है़ पंजी में बढ़ा- चढ़ा कर बच्चों की उपस्थिति दर्ज की जाती है़ मध्याह्न् भोजन बंद रहने के बावजूद सचिव व मध्याह्न् भोजन प्रभारी अक्तूबर तक का उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा कर चुके हैं.
ये भी शिकायत की गयी है कि पूर्व में पदस्थापित एक शिक्षक ने 12 हजार 500 रुपये का गबन करने के बाद अपना स्थानांतरण दूसरे विद्यालय में करा लिया है़ वहां वे प्रधानाध्यापक के पद पर कार्य कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement