जोगबनी: पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के महा प्रबंधक (माली गांव) छह जनवरी को जोगबनी पहुंचने वाले हैं. इसको लेकर मंडल प्रबंधक अरुण कुमार ने शनिवार को जोगबनी पहुंच कर निरीक्षण किया. रेल मार्ग से जोगबनी पहुंच श्री कुमार ने रेलवे आरक्षण केंद्र सहित रेल परिसर में हो रहे रंग रोगन व रनिंग रूम, माल गोदाम व यार्ड का निरीक्षण किया.
पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. मौके पर मंडल प्रबंधक के साथ स्टेशन मैनेजर बीके गुप्ता, बीके ठाकुर, टिकट कलक्टर शशि भूषण सिन्हा, डीएन टू चंद्रिका प्रसाद, सीनियर डीसीएम अंशु पांडेय, आरपीएफ सीनियर कमांडेट कुमार संजय मिश्रा, डीएमआइ कुमार जितेंद्र सिंह, सीनियर डीएनसी एसपी सिंह, आरक्षी अजय सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.