Advertisement
दो माह की बेटी को बेचने का प्रयास
अररिया : शहर के चांदनी चौक के समीप शुक्रवार को एक महिला दो माह की बच्ची को बेचने का प्रयास कर रही थी. मामले की सूचना मिलने पर महिला थाना पुलिस उस महिला को थाना ले आयी. हालांकि महिला ने बच्च बेचने की बात को सिरे से खारिज कर दी. शहर के भगत टोला निवासी […]
अररिया : शहर के चांदनी चौक के समीप शुक्रवार को एक महिला दो माह की बच्ची को बेचने का प्रयास कर रही थी. मामले की सूचना मिलने पर महिला थाना पुलिस उस महिला को थाना ले आयी. हालांकि महिला ने बच्च बेचने की बात को सिरे से खारिज कर दी.
शहर के भगत टोला निवासी सुरेश पासवान ने स्थानीय युवक राजकुमार से अपनी बेटी कंचन कुमारी (काल्पनिक नाम) की शादी करायी थी. सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस बीच वह खुशी, जुली व राहुल की मां बनी. अज्ञात कारणों से पति राजकुमार से रिश्ता बिगड़ने पर नगर थाना क्षेत्र के ही गरगद्दी गांव के कंचन ऋषिदेव से कंचन देवी ने शादी कर ली. पूर्व पति राजकुमार व वर्तमान पति कंचन ऋषिदेव दोनों रिक्शा चालक है. खुशी (09), राहुल (03) व जुली ढाई वर्ष को लेकर कंचन गरगद्दी गांव में दूसरे पति के साथ रहने लगी, लेकिन पति लगातार दबाव बना रहा था कि बच्चों को पूर्व पति के हवाले कर दो.
यह बच्च उसका है, तो हम क्यों परवरिश करें. बकौल महिला दबाव व तनाव को लेकर वह इन बच्चों को सौंपने पूर्व पति की खोज में अररिया आयी थी. चांदनी चौक के समीप राजकुमार मिला लेकिन उसने बच्च लेने से इनकार कर गया. इस पर हो हंगामा हो गया. वर्तमान पति से पैदा दो माह की बच्ची को बेचने का आरोप लगा कर थाना पर लायी गयी. टीप इंडिया संस्था के जिला समन्वयक साकेत श्रीवास्तव ने इस महिला को महिला थाना के हवाले कर दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement