13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयास केंद्र आठ से दस वर्ष आयु के बच्चों को कक्षा तीन के लिए करेगा तैयार

प्रतिनिधि, सिकटीशिक्षा के अधिकार के तहत आठ से दस आयु वर्ग के 121 बच्चों को प्रयास केंद्र के तहत विशेष प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 18 विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विशेष शिक्षण सामग्री द्वारा प्रशिक्षित कर कक्षा तीन से पांच में प्रोन्नत किया जायेगा. जानकारी के अनुसार शिक्षा के अधिकार के […]

प्रतिनिधि, सिकटीशिक्षा के अधिकार के तहत आठ से दस आयु वर्ग के 121 बच्चों को प्रयास केंद्र के तहत विशेष प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 18 विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में विशेष शिक्षण सामग्री द्वारा प्रशिक्षित कर कक्षा तीन से पांच में प्रोन्नत किया जायेगा. जानकारी के अनुसार शिक्षा के अधिकार के तहत आठ-दस आयु वर्ग के ऐसे बच्चे, जो विद्यालय से बाहर हैं उन बच्चों को मुख्य धारा में लाने के लिए बिहार शिक्षा परियोजना अररिया के द्वारा अभियान चला कर चिह्नित किया गया तथा इन बच्चों को प्रशिक्षित करने के लिए संबंधित विद्यालयों के शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इसमें उम्र सापेक्ष दक्षता सुनिश्चित करने के लिए ऐसे शिक्षकों की एक बैठक प्रखंड संसाधन केंद्र सिकटी (बरदाहा) में बुलायी गयी, जिसमें केंद्र संचालन करने व राशि व्यय के संबंध में आवश्यक मार्ग दर्शन दिये गये, जबकि एक सप्ताह के अंदर ऐसे केंद्रों का संचालन किया जाना सुनिश्चित किया गया. प्रखंड साधन सेवी राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि संबंधित केंद्र प्रभारी द्वारा दूरभाष पर बताया गया कि खाते में इस मद राशि अब तक उपलब्ध नहीं कराया गया. इस कारण केंद्र संचालन ससमय प्रारंभ नहीं हो सका है, जबकि शिक्षा विभाग द्वारा जारी शीतलहर की बच्चों को छुट्टी होने के कारण भी केंद्र संचालन में देरी हो रही है. जबकि प्रखंड क्षेत्र के चयनित 121 बच्चों को विशेष शिक्षण सामग्री द्वारा उम्र सापेक्ष दक्षता संपन्न कराने के लिए प्रति बच्चा प्रतिमाह 350 रुपये अतिरिक्त खर्च किया जा रहा है जबकि इन 121 बच्चों पर नौ माह में शिक्षा विभाग द्वारा एक लाख 99 हजार 600 रुपये अतिरिक्त खर्च कर इन बच्चों को दक्ष बना कर विद्यालय में तीन से पांचवीं कक्षा में जोड़े जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें