13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा कार्यकर्ता ने मनाया जश्न

झारखंड व जम्मू-कश्मीर के नतीजे पर दिखा हर्षफोटो:20-आतिशबाजी करते भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररियाभाजपा के झारखंड के चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने व जम्मू कश्मीर में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जश्न मनाया व मिठाई बांटी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नाराबाजी करते हुए पटाखे छोड़े. विजय […]

झारखंड व जम्मू-कश्मीर के नतीजे पर दिखा हर्षफोटो:20-आतिशबाजी करते भाजपा कार्यकर्ता प्रतिनिधि, अररियाभाजपा के झारखंड के चुनाव में पूर्ण बहुमत मिलने व जम्मू कश्मीर में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने से उत्साहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जश्न मनाया व मिठाई बांटी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नाराबाजी करते हुए पटाखे छोड़े. विजय जुलूस भी निकाला गया. जुलूस का नेतृत्व भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन व भाजपा अंत्योदय प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष नारायण कुमार झा ने किया. मौके पर नेताद्वय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नारा दिया था कि कांग्रेस मुक्त हो भारत, वह सपना अब साकार होता दिख रहा है. सबका साथ-सबका विकास के नारा को झारखंड की जनता ने स्वीकार किया. वहीं जम्मू-कश्मीर में भाजपा ने अब तक सर्वाधिक मत पाकर दूसरा स्थान पाया. यह तो नया इतिहास रचने की बात है. इधर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह किशनगंज जिला प्रभारी आलोक कुमार भगत, सुरेंद्र झा, प्रेम मिश्रा, राजीव कुमार झा, रणधीर सिंह, गनौरी मंडल सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं ने झारखंड व जम्मू-कश्मीर में भाजपा की जीत पर खुशी का इजहार किया है. श्री भगत ने कहा कि संपूर्ण भारत के नागरिकों की आस्था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ जुड़ गयी है. आने वाले समय में बिहार व उत्तर प्रदेश की जनता-मतदाता भी इतिहास रचेगी व भाजपा का परचम लहरायेगा. इस तरह की जीत दर्ज कर भाजपा ने इतिहास रच दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें