अधिग्रहित भूमि के मुआवजे का मामलाप्रतिनिधि, कुर्साकांटाअधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे को ले मौजावार भूमि का सत्यापन कर सूची भू-अर्चन कार्यालय अररिया में जमा करने का निर्देश सीओ को दिया गया है. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भू-अर्जन के वैसे मामले जिनमें धारा 4,6 की कार्रवाई नहीं की गयी है. उन मामलों में नये अधिनियम के अंतर्गत भू-अर्जन की कार्रवाई की जायेगी. इसके तहत नये सिरे से विहित प्रपत्र में भूमि सत्यापन कर जिला भू-अर्जन कार्यालय को उपलब्ध कराना है. इंडो नेपाल बॉर्डर सड़क के लिए रैयतों का जमीन अधिग्रहण किया जा रहा है. उन रैयतों को अब इस प्रक्रिया के तहत चौगुना मुआवजा प्राप्त होगा. इसके लिए मौजा परासी, पैगडेरा, मेंहदीपुर, बटराहा, चैता, हरिरा, आसाभाग, लैलोखर, भलुआ, कुआड़ी व असुरा कालाखोला का चयन अंचल कार्यालय के द्वारा किया गया है. मौजा का खेसरा वार सूची में आवश्यक प्रविष्टि के लिए अंचल कार्यालय में 22 से 24 दिसंबर तक शिविर का भी आयोजन हो रहा है. साथ ही इन कार्यों को समाप्त कर 26 दिसंबर तक अंचल कार्यालय को भू-अर्जन कार्यालय अररिया को हस्तगत भी कराना है. इस संबंध में सीओ वीरेंद्र सिंह ने बताया कि बॉर्डर सड़क के लिए अधि गृहित भूमि के मालिकों को सरकारी निबंधन मूल्य के चार गुणा राशि प्रदान की जायेगी. इसकी तैयारी के लिए भूमि के भौतिक सत्यापन की कार्रवाई चल रही है.
भू अर्जन कार्यालय ने मांगी सूची
अधिग्रहित भूमि के मुआवजे का मामलाप्रतिनिधि, कुर्साकांटाअधिग्रहित भूमि के उचित मुआवजे को ले मौजावार भूमि का सत्यापन कर सूची भू-अर्चन कार्यालय अररिया में जमा करने का निर्देश सीओ को दिया गया है. कार्यालय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भू-अर्जन के वैसे मामले जिनमें धारा 4,6 की कार्रवाई नहीं की गयी है. उन मामलों में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement