ताराबाड़ी : अररिया प्रखंड क्षेत्र के बटुरबाड़ी विश्वास टोला में गुरुवार को बासुदेव प्रसाद विश्वास के 22 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार विश्वास की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मृतक शादी शुदा थी.
उनके दो बच्चे थे. गुरुवार को मृतक दोपहर के समय तालाब की ओर गया था. शाम तक नहीं आने पर जब खोजबीन की गयी. बाद में उसका शव तालाब में पाया गया.