12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का मनाया गया जन्म दिवस

अररिया : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का जन्म दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया. तेरापंथ भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रजौली के भाजपा विधायक कन्हैया कुमार राजभर ने कहा कि श्री हुसैन गरीब, दलित, वंचितों के हक की आवाज हमेशा उठाते रहे हैं. वे हम […]

अररिया : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन का जन्म दिवस भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा धूमधाम से मनाया. तेरापंथ भवन के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में रजौली के भाजपा विधायक कन्हैया कुमार राजभर ने कहा कि श्री हुसैन गरीब, दलित, वंचितों के हक की आवाज हमेशा उठाते रहे हैं.

वे हम सबों के प्रेरणा स्रोत हैं. उनके स्नेह की वजह से ही इस समारोह में शामिल होने आया हूं. भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह बब्बन ने कहा कि सैयद शाहनवाज हुसैन का गृह क्षेत्र भले ही सुपौल है, लेकिन उनका दिल अररिया व किशनगंज में ही रहता है. भाजपा नेता प्रेम मिश्रा ने कहा कि ऊंचे मुकाम पर रह कर भी उनमें कभी घमंड नहीं आया. मुफ्ती अब्दुल वहाब ने उनकी कार्यशैली व कार्यकर्ताओं के सम्मान करने की तारीफ किया.

उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उनकी लंबी आयु की कामना की. केक काट कर कार्यकर्ताओं ने खुशी जतायी. इस मौके भाजपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष परवेज आलम, राजीव कुमार झा, अजय कुमार झा, प्रताप विश्वास, मो मोइज, चंपा देवी, मंजु देवी, उर्मिला देवी, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार मंडल, भागवत दास, मो मोइज, नितेश कुमार झा, पूर्व मुखिया राकेश विश्वास, मनोज कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें