अररिया : विद्युत कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं के लिए एक अच्छी खबर है़ जिला विद्युत विभाग की ओर से कनेक्शन व भार वृद्धि के लिए शिविर लगाया जायेगा़ अररिया विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल कार्यालय की ओर से विभिन्न प्रखंडों व शहरी क्षेत्र के लिए बारी-बारी से शिविर का आयोजन होगा़.
ये शिविर 10 दिसंबर से 20 दिसंबर की अवधि में लगेगा़ सहायक अभियंता अक्षय सिन्हा के अनुसार सबसे पहले रानीगंज प्रखंड में 10 दिसंबर को शिविर लगेगा़ ये शिविर 12 दिसंबर तक चलेगा़ फिर सिकटी प्रखंड का शिविर 11 से 13 दिसंबर तक चलेगा़ इसी प्रकार भरगामा व जोकीहाट प्रखंड में एक साथ 12 दिसंबर को शिविर लगेगा़.
ये शिविर 15 दिसंबर को समाप्त होगा, क्योंकि रविवार को शिविर का आयोजन नहीं होगा़ कुर्साकांटा प्रखंड का शिविर 15 से 17 दिसंबर व पलासी प्रखंड का विद्युत शिविर 18 से 20 दिसंबर तक चलेगा़ बताया गया कि अररिया ग्रामीण व शहरी क्षेत्र के लिए शिविर का आयोजन 18 से 20 दिसंबर तक अररिया विद्युत कार्यालय में ही होगा.
सहायक अभियंता से मिली जानकारी के मुताबिक शिविर में नये विद्युत कनेक्शन व लोड बढ़ाने के लिए आवेदन लिया जायेगा. इसमें उपभोक्ताओं से किसी प्रकार का आवेदन या अन्य शुल्क नहीं लिया जायेगा, पर निर्धारित शुल्क की वसूली भेजे गये विपत्र के माध्यम से दो किस्तों में की जायेगी़