प्रतिनिधि, रानीगंज क्षेत्र के खरहट पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या चार में मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मारे गये दो भाइयों की एक साथ अरथी उठी. सड़क दुर्घटना में एक साथ दो सगे भाई की मौत होने की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया. पीडि़त परिजनों के घर का माहौल हृदय विदारक था. मालूम हो कि खरहट गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक तारकेश्वर प्रसाद विश्वास के पुत्र आशिष कुमार विश्वास व नवनीत कुमार विश्वास मंगलवार को मोटरसाइकिल से पूर्णिया जा रहे थे.
इसी दौरान पूर्णिया जिला अंतर्गत कलानंद उच्च विद्यालय गढ़बनैली के समीप एनएच 57 पर दोनों सड़क दुर्घटना का शिकार हो गये. सामने से तेज रफ्तार से आ रहे वाहन की ठोकर से दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी. पूर्णिया में पोस्टमार्टम करवाने के बाद देर संध्या दोनों भाई का शव गांव लाया गया. परिजनों के चीत्कार से सभी की आंखों में आंसू थे. एक तरफ घर के बरामदे पर बिलखती मां को हौसला देने का प्रयास किया जा रहा था. वहीं दूसरी तरफ मृतक आशिष की पत्नी अंजु देवी की हालत विक्षिप्त जैसी थी. दरवाजे पर बेबस बैठे पिता तारकेश्वर विश्वास दो-दो जवान बेटे का शव देख फफक पड़े. बताया जाता है कि आशिष का दस वर्ष पूर्व विवाह हुआ था और अविवाहित नवनीत बोकारो स्थित सेल में इंजीनियर के पद पर कार्यरत था. आशिष को एक पुत्री अनु प्रिया व एक पुत्र हर्षित राज है. दोनों बच्चों के चेहरे पर पिता को खोने चिंता दिख रही थी. एक साथ दो भाइयों की मौत से गांव का माहौल गमगीन बना हुआ है.