जेवर-जेवरात सहित नकद राशि भी ले गये चोरफोटो: 10-घर में बिखरे पड़े सामान को देखते गृह स्वामी प्रतिनिधि, फारबिसगंजस्थानीय प्रखंड कार्यालय के सामने वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में चोरों ने बंद पड़े एक मकान के मुख्य द्वार की कुंडी तोड़ कर लगभग तीन लाख के सामान की चोरी कर ली. घर के दो कमरे, गोदरेज, ट्रंक का ताला टूटा हुआ है. बताया जाता है कि चोरों ने लगभग तीन लाख रुपये मूल्य का जेवर जेवरात कीमती वस्त्र सहित नकद राशि की चोरी की है. घटना के संबंध में पीडि़त गृहस्वामी गौरव कुमार पिता मनोज कुमार गिरधर पट्टी छातापुर सुपौल निवासी ने बताया कि 14 नवंबर को उनकी दादी का देहांत हो गया था. इसको लेकर वे लोग सपरिवार घर चले गये थे. 26 नवंबर तक फारबिसगंज आते रहे, सब कुछ ठीक था, पर मंगलवार को घर आने पर मुख्य द्वार में ताला फंसाने वाली कुंडी व अंदर के दो कमरों का दरवाजा सहित गोदरेज, ट्रंक का ताला टूटा मिला. घर में सारा सामान बिखरा पड़ा था. चोरों ने लगभग 10 भर सोना के जेवरात (कान का बाली दो, मांग टीका एक, नथिया एक) व10 भर चांदी का जेवर चोरी कर लिया. इसके अलावा नकद लगभग 10 हजार तथा दस हजार रुपये का अन्य सामान चुरा लिया. घटना की सूचना पीडि़त ने स्थानीय थाना को दे दी है. सूचना मिलने पर थाना के सअनि अनिल कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल जवान ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली. समाजसेवी अरुण कुमार सिंह, मनोज कुमार जायसवाल आदि भी पीडि़त परिवार से मिले. बताया जाता है कि पीडि़त गौरव के पिता झारखंड पुलिस में हैं.
BREAKING NEWS
बंद पड़े घर से लगभग तीन लाख की चोरी
जेवर-जेवरात सहित नकद राशि भी ले गये चोरफोटो: 10-घर में बिखरे पड़े सामान को देखते गृह स्वामी प्रतिनिधि, फारबिसगंजस्थानीय प्रखंड कार्यालय के सामने वीर कुंवर सिंह कॉलोनी में चोरों ने बंद पड़े एक मकान के मुख्य द्वार की कुंडी तोड़ कर लगभग तीन लाख के सामान की चोरी कर ली. घर के दो कमरे, गोदरेज, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement