अररिया : दरभंगा प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमित कुमार जैन ने सोमवार को एसपी कार्यालय कक्ष में पिछले पांच वर्षों के लंबित कांडों की समीक्षा की. इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश भी दिये. एसपी विजय कुमार वर्मा ने बताया कि अपराध नियंत्रण के साथ ही सक्रियता बरतने को कहा गया. इसके साथ ही आइजी ने बड़े-बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरा लगाने व गार्ड रखने के लिए पहल करने का निर्देश दिया है.
एसपी ने बताया कि सक्रिय अपराधियों की फोटोग्राफी कर एलबम बनाने, अपराधियों पर निगरानी रखने, जो अपराधी जमानत पर है, उसकी हरकतों पर नजर रखने के साथ ही फरार रह रहे अपराधियों के जमानत को रद्द कराने का प्रयास करने के साथ उनके बेलरों पर कार्रवाई करने की बात आइजी ने कही.
बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, डीएसपी फारबिसगंज अजीत कुमार सिंह, मेजर महेश प्रसाद सिंह, पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष फारबिसगंज विपिन कुमार, पुलिस निरीक्षक सह नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साह आदि पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.