13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नीतीश कुमार आज अररिया में, संपर्क यात्रा के तहत करेंगे विशाल जनसभा

अररिया : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को संपर्क यात्रा के तहत अररिया आयेंगे. वे किशनगंज से लगभग 12 बजे दिन में अररिया पहुंचेंगे. कार्यक्रम की सफलता को ले तैयारी पूरी कर ली गयी है. जदयू के जिला प्रवक्ता राजा मिश्रा ने कहा है कि कार्यक्रम में नीतीश कुमार बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर […]

अररिया : पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को संपर्क यात्रा के तहत अररिया आयेंगे. वे किशनगंज से लगभग 12 बजे दिन में अररिया पहुंचेंगे. कार्यक्रम की सफलता को ले तैयारी पूरी कर ली गयी है. जदयू के जिला प्रवक्ता राजा मिश्रा ने कहा है कि कार्यक्रम में नीतीश कुमार बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई करेंगे.

कार्यकर्ताओं के बैठने की समुचित व्यवस्था की गयी है. जिला प्रवक्ता ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री के साथ कार्यक्रम में मंत्री विजय कुमार चौधरी, जदयू नेता सतीश कुमार, विधान पार्षद ललन सर्राफ, मंत्री लेसी सिंह, बीमा भारती, सांसद संतोष कुशवाहा, विधान पार्षद मंजर आलम, संजय सिंह, विधायक जाकिर अनवर, सरफराज आलम, पूर्व मंत्री विजय कुमार मंडल, पूर्व मंत्री रामजी दास ऋषिदेव, पूर्व विधायक जनार्दन यादव, जिप अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, पूर्व जिप अध्यक्ष पप्पू अजीम शिरकत करेंगे.

उन्होंने तमाम कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि ससमय कार्यक्रम स्थल नेताजी सुभाष स्टेडियम पहंुच कर कार्यक्रम को सफल बनाये. उन्होंने इस कार्यक्रम को प्रशिक्षण शिविर करार देते हुए कहा कि प्रशिक्षण के बाद बूथ स्तर के साथियों को प्रशिक्षित किया जायेगा. इधर प्रदेश नेतृत्व द्वारा तैनात कार्यक्रम प्रभारी विजय सहनी, जिला प्रभारी गरीब दास तांती ने भी गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया. साथियों से बात की. उन्होंने तैयारी पर प्रसन्नता व्यक्त की. मौके पर सुनील चंद्रवंशी, जिशान अलि, रेशम लाल पासवान सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें