* किशनगंज के रूईधासा मोहल्ले के निवासी थे मो हलीम
अररिया : एनएच 57 के किनारे सोमवार को मिले शव की शिनाख्त मंगलवार को हो गयी. नगर थाना पुलिस ने शव मृतक के पुत्र को सौंप दिया. प्रभात खबर में छपी खबर व तसवीर को देख कर मृतक का पुत्र अररिया आया.
पुलिस अवर निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि मृतक मो हलीम पिता स्व कलीम उद्दीन, रूईधासा वार्ड संख्या 23 थाना व जिला किशनगंज का रहने वाला था. उसका पुत्र मो मुन्ना प्रभात खबर को साथ लेकर अररिया आया और कहा कि छपी तसवीर को देख कर पिता के शव की पहचान हुई.
मो मुन्ना ने बताया कि पिछले दो वर्ष से मेरे पिता मानसिक अवसाद में थे. घर में रहते थे. लेकिन वह कभी कभी घर से बिना कुछ कहे निकल जाते थे. मो मुन्ना ने प्रभात खबर को धन्यवाद देते हुए कहा कि छपी तसवीर से मुझे अब्बाजान का शव मिल पाया. अब इनका माटी मंजिल कर दिया जायेगा. मो मुन्ना के साथ अन्य परिजन भी आये थे.