पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषितफोटो:1-जीत के बाद खुशी मनाते विजयी प्रत्याशी प्रतिनिधि, अररिया पुलिस मेंस एसोसिएशन का बुधवार को चुनाव हुआ. देर शाम घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पाने वाले अनंत कुमार सिंह को 259 मत प्राप्त हुए. उनके प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार मेहता को 128 मतों ही मिले. 22 मत अवैध घोषित हुए. 131 मतों से श्री सिंह ने जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर हवलदार सियाराम पासवान (एक) ने अपने प्रतिद्वंद्वी हवलदार सियाराम पासवान (दो) पर 235 मतों अंतर से जीत दर्ज की. संयुक्त मंत्री पद पर राजीव कुमार को 123 मतों से जीत मिली. उनको 251 मत मिले. प्रतिद्वंद्वी मो फहीम खां को 138 मत ही मिले. 20 मत अवैध घोषित हुआ. वहीं मंत्री पद के लिए गौतम कुमार यादव, कोषाध्यक्ष के लिए धनजी राम, केंद्रीय कमेटी के सदस्य के लिए नसर इमाम व अंकेक्षक के पद के लिए चरण उरांव को निर्विरोध चुना गया. अध्यक्ष श्री सिंह ने अपने पैनल के सभी साथियों को जीत पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि हार-जीत कोई मायने नहीं रखता, जो हमारे विरुद्ध चुनाव लड़ रहे थे, वे भी हमारे साथी हैं. दिये गये दायित्वों का निर्वहन बिना किसी पूर्वाग्रह के करने की बात उन्होंने कही. श्री सिंह जिला बनने के बाद एसोसिएशन के छठा अध्यक्ष निर्वाचित हुए. साथियों ने फूल माला पहना कर विजयी साथियों का स्वागत किया और मुंह मीठा कराया.
BREAKING NEWS
अनंत बने जिलाध्यक्ष व गौतम मंत्री
पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव परिणाम घोषितफोटो:1-जीत के बाद खुशी मनाते विजयी प्रत्याशी प्रतिनिधि, अररिया पुलिस मेंस एसोसिएशन का बुधवार को चुनाव हुआ. देर शाम घोषित परिणाम के अनुसार अध्यक्ष पद पाने वाले अनंत कुमार सिंह को 259 मत प्राप्त हुए. उनके प्रतिद्वंद्वी मनोज कुमार मेहता को 128 मतों ही मिले. 22 मत अवैध घोषित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement