11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वी वांट जस्टिस के नारों से गूंजा अररिया

अररिया : वार्डन रंजना वर्मा हत्याकांड से मर्माहत अररिया पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने गुरुवार को शोकसभा की व जुलूस निकाला. विद्यालय के पुराने भवन के परिसर से निकला जुलूस पहले नवरत्न चौक स्थित मृतक वार्डन के आवास पर पहुंचा, जहां छात्राओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा व […]

अररिया : वार्डन रंजना वर्मा हत्याकांड से मर्माहत अररिया पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने गुरुवार को शोकसभा की व जुलूस निकाला. विद्यालय के पुराने भवन के परिसर से निकला जुलूस पहले नवरत्न चौक स्थित मृतक वार्डन के आवास पर पहुंचा, जहां छात्राओं ने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा व श्रद्धांजलि दी गयी.
इसके बाद जुलूस विभिन्न मार्गो से होता हुआ नगर थाना परिसर पहुंचा. थानाध्यक्ष से छात्राओं ने न्याय की गुहार लगायी. जुलूस में शामिल लगभग पांच सौ छात्राओं ने वी वांट जस्टिस, हत्यारों को फांसी दो, महिलाओं व छात्राओं की सुरक्षा व्यवस्था मुकम्मल हो की मांग कर रही थी. थाना पहुंची छात्राओं से थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने कहा कि रंजना वर्मा का हत्यारा गिरफ्तार हो चुका है.
वार्डन का शव व मोबाइल भी बरामद किया जा चुका है. उन्होंने छात्राओं को विश्वास दिलाया कि पुलिस ने हत्यारे को जल्द कड़ी सजा दिलाने के लिए त्वरित सुनवाई की मांग भी की है. थानाध्यक्ष ने छात्राओं से कहा कि वे सुरक्षा के प्रति किसी भी तरह का संदेह होते ही उन्हें तत्क्षण सूचना दें. पुलिस उनके साथ होगी. जुलूस में छात्राओं के साथ शिक्षक अब्दुर्रहमान, पंडित विनोद कुमार झा, रंजन सिन्हा, नीलम सिन्हा, बीवी तैय्यबा, बीवी कहकशां, पूजा कुमारी, दीपा गुप्ता, अंजलि सिन्हा, संजीत कुमार, असरार आलम सहित कई शिक्षक शामिल थे.
इधर, अररिया आरएस स्थित डायमंड कोचिंग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने बुधवार की शाम वार्डन की हत्या के विरोध में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च में शामिल छात्र-छात्र बाजार के विभिन्न मार्गो से गुजरते हुए इंसाफ व छात्राओं की सुरक्षा की मांग कर रहे थे. कैंडल मार्च में शिव वाल्मीकि, चंदन सहनी, धीरज कुमार, आशिष कुमार, रूपा कुमारी, चंदा कुमारी, अशोक गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, विभा कुमारी, श्वेता कुमारी, ममता कुमारी, लूसी कुमारी, अनु कुमारी, नेहा कुमारी आदि शामिल थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें