फारबिसगंज : विद्युत विभाग के स्थानीय पदाधिकारी विद्युत चोरी करने वालों की गिरफ्तारी के लिए गहन छापामारी अभियान चला रहे हैं. इसी क्रम में सहायक विद्युत अभियंता रतिकांत प्रसाद के नेतृत्व में अपर सहायक विद्युत अभियंता अशोक कुमार ने सिमराहा थाना क्षेत्र के पोठिया गांव में छापामारी अभियान चलाया. जिसमें विद्युत चोरी का मामला मिला.
अपर सहायक विद्युत अभियंता ने स्थानीय थाना में विद्युत अधिनियम की धारा 135, 138 के तहत मामला दर्ज कराया है. इसमें पोठिया गांव के प्रदीप यादव पिता नंद किशोर यादव पर 39 हजार 308 व दिनकर यादव पिता हरि यादव पर 39 हजार 308 रुपये की बिजली चोरी का आरोप लगाया गया है. छापामारी में जेइ रोहन कुमार भी शामिल थे.