17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक्टर ने सात वर्षीय बच्चे को रौंदा, मौत

कुर्साकांटा: ग्राम पंचायत रहटमीना वार्ड संख्या 06 भिट्टा टोला सझिया में सड़क पर खेल रहा सात वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे रौंद दिया. जिससे मंडल के 07 वर्षीय पुत्र देवराजकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने […]

कुर्साकांटा: ग्राम पंचायत रहटमीना वार्ड संख्या 06 भिट्टा टोला सझिया में सड़क पर खेल रहा सात वर्षीय बच्चे को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने शुक्रवार की सुबह करीब 11 बजे रौंद दिया. जिससे मंडल के 07 वर्षीय पुत्र देवराजकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. वहीं सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने ट्रैक्टर को रोककर हंगामा किया.
वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. जानकारी देते हुए मृतक के दादा हरिलाल मंडल ने बताया कि मृतक देवराज बच्चों के साथ सड़क के किनारे घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर खेल रहा था, इसी दौरान सझिया वार्ड संख्या 06 निवासी रामकृष्ण मंडल का पुत्र सूरज मंडल मिट्टी लेकर जा रहा था, इसी दौरान बच्चे ट्रैक्टर के नीचे आ गया. बच्चे के पिता सूरज मंडल बार-बार बेहोश हो जा रहे थे तो मां की भी हालत खराब हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें