अररिया : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत राय की अदालत में डायन कहकर मैला पिलाने को लेकर परिवाद दायर किया गया है. मंगलवार को रानीगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत परसाहाट गांव स्थित बैगवाही वार्ड नंबर-1 के रहने वाले ढोलन चौपाल, जयकुमार चौपाल, मिथिलेश चौपाल, हरिलाल चौपाल, सोनी देवी, उषा देवी, मुन्नी देवी, चुन्नी देवी, सैम्पुल कुमारी, माधुरी देवी तथा माला कुमारी के विरुद्ध परिवाद दाखिल हुआ है.
Advertisement
डायन कहने व मैला पिलाने के मामले में परिवाद दायर
अररिया : मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिकांत राय की अदालत में डायन कहकर मैला पिलाने को लेकर परिवाद दायर किया गया है. मंगलवार को रानीगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत परसाहाट गांव स्थित बैगवाही वार्ड नंबर-1 के रहने वाले ढोलन चौपाल, जयकुमार चौपाल, मिथिलेश चौपाल, हरिलाल चौपाल, सोनी देवी, उषा देवी, मुन्नी देवी, चुन्नी देवी, सैम्पुल कुमारी, माधुरी […]
परिवाद पत्र गांव की ही 40 वर्षीया परिवादनी अनिता देवी पति दयानंद चौपाल द्वारा अपने अधिवक्ता विरेन्द्र कुमार के माध्यम से दाखिल किया गया है. अधिवक्ता विरेन्द्र कुमार ने बताया कि असामी लोग मिलकर परिवादनी को डायन कहकर पहले अपमानित किये. बाद में सुखी लकड़ी में मैला लगाकर परिवादनी के मुंह में डाल दिया. परिवादनी के साथ मारपीट व लूटपाट भी हुई. घटना 13 दिसंबर के नौ बजे रात्रि की है.
घटना को लेकर परिवादनी पहले रानीगंज थाना प्राथमिकी दर्ज करने गयी थी. जहां दारोगा ने आश्वासन दिया कि सभी आरोपितों के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जायेगी, लेकिन पुलिसिया कारवाई नहीं होने पर परिवादनी अनिता देवी को मजबूरन न्यायालय की शरण लेनी पड़ी है.
सीओ, हल्का कर्मचारी के विरुद्ध परिवाद दाखिल
अररिया. जोकीहाट प्रखंड के वार्ड नंबर-1 स्थित रानी टोला गोपालपुर के रहने वाले 50 वर्षीय खोखा साह ने सीओ अरविंद कुमार अजीत, मौजा हरदार के हल्का कर्मचारी सिपाही कमरूल होदा समेत गांव के हरि लाल साह, गीता देवी, कमल प्रसाद साह, संजीत साह तथा विजय कुमार के विरुद्ध मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शशिनाथ राय की न्यायालय में परिवाद दाखिल किया गया है. अधिवक्ता पदमानंद झा ने बताया कि सभी आरोपिता के विरुद्ध संज्ञान लेने की गुहार लगायी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement