अररिया : प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड़गरा में सच्चे मन से मांगी गयी श्रद्धालुओं की मन्नतें जरूर पूरी होती हैं. ऐसा श्रद्धालुओं का मानना है. लोग कई उदाहरण भी देते हैं. पूजा कमेटी के सदस्य दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी में जुट गये हैं और इस बार अन्य साल की अपेक्षा भव्य पंडाल निर्माण कराया जा रहा है.
Advertisement
सार्वजनिक अड़गरा दुर्गा मंदिर में लोगों की पूरी होती हैं मन्नतें
अररिया : प्रसिद्ध मां खड्गेश्वरी महाकाली मंदिर स्थित सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति अड़गरा में सच्चे मन से मांगी गयी श्रद्धालुओं की मन्नतें जरूर पूरी होती हैं. ऐसा श्रद्धालुओं का मानना है. लोग कई उदाहरण भी देते हैं. पूजा कमेटी के सदस्य दुर्गा पूजा को लेकर तैयारी में जुट गये हैं और इस बार अन्य साल […]
जबकि मंदिर में सुरक्षा दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरा व फायर सिलिंडर भी लगाया जा रहा है. इस अड़गरा दुर्गा मंदिर में मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा के द्वारा सप्तमी, अष्टमी व महानवमी को पूजा-अर्चना की जाती है. इसमें बाहर से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. जबकि मां दुर्गा के विशेष शृंगार के लिए सारा सामान कोलकाता से मनाया जाता है. इस मंदिर में महानवमी को छागर की बली भी दी जाती है.
इसके साथ ही सप्तमी, अष्टमी व महानवमी को महाभोग का आयोजन ही किया जाता है. मंदिर का सदस्य बताते हैं कि अन्य साल अपेक्षा इस वर्ष भव्य पंडाल बनाया जा रहा है. इस पंडाल के निर्माण में स्थानीय कलाकारों का सहयोग लिया जाता है.
क्या है मंदिर का इतिहास
सार्वजनिक दुर्गा मंदिर पूजा समिति अड़गरा के अध्यक्ष कन्हैया चौधरी, सचिव सुमित कुमार सुमन, कोषाध्यक्ष कुणाल श्रीवास्तव, दीपक सिन्हा, विजय राम, पप्पू चौधरी, लल्लन ठाकुर, मंटू श्रीवास्तव, रंजन सिंह, सुशील चौधरी,सुमन चौधरी,अविनाश मिश्रा, अमन ठाकुर, धीरेंद्र सिंह, रवि गुप्ता व रोशन दुबे ने संयुक्त रूप से बताया कि मंदिर का निर्माण वर्ष 1974 में हुआ था.
इस मंदिर के निर्माण में कृत्यानंद मिश्रा, सत्यनारायण चौधरी, दुखहरण सहनी, सत्यनारायण राम आदि ने मंदिर निर्माण में अहम भूमिका निभायी थी. बताया जाता है कि वर्ष 1974 से पूर्व ही कमेटी गठित कर मंदिर बनाने का निर्णय लिया गया और वर्ष 1974 में मंदिर निर्माण कराने के बाद लगातार मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है. धीरे-धीरे मंदिर को भव्य रूप दिया गया. मंदिर के सदस्य इसका सारा श्रेय श्रद्धालुओं को देते हैं.
सप्तमी, अष्टमी व नवमी को नानू बाबा करते हैं पूजा
मंदिर के सदस्यगण बताते हैं कि मां खड्गेश्वरी के साधक नानू बाबा के द्वारा सप्तमी, अष्टमी व महानवमी को मां दुर्गा का पूजा अर्चना किया जाता है. नानू बाबा के द्वारा मां का आरती व महाभोग लगाया जाता है. इस पूजा में बंगाल का ढ़ाकी वाले को बुलाया जाता है, जो भक्तों के बीच काफी आकर्षण का केंद्र बना रहता है.
सदस्यगण यह भी बताते हैं कि मंदिर में मिथिला पंचांग के अनुसार मां दुर्गा का पूजा अर्चना किया जाता है.जबकि इस मंदिर के पुजारी शशि नाथ झा काफी सक्रिय रहते हैं. वही मां दुर्गा का प्रतिमा अररिया कोर्ट निवासी कन्हैया लाल द्वारा बनाया जाता है. सुरक्षा के दृष्टिकोण से मंदिर में पूर्व से ही सीसीटीवी कैमरा व फायर सिलेंडर लगाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement