अररिया : बाढ़ प्रभावित वार्डों के लाभुकों की सूची को पारित करने के उद्देश्य, आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाली तैयारियों व अन्याय योजनाओं की स्वीकृति को लेकर मंगलवार को नप बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रीतेश कुमार राय ने किया. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ सिंह ने किया.
Advertisement
शहर के बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची पर नप बोर्ड ने लगायी अंतिम मुहर
अररिया : बाढ़ प्रभावित वार्डों के लाभुकों की सूची को पारित करने के उद्देश्य, आगामी दुर्गा पूजा के अवसर पर होने वाली तैयारियों व अन्याय योजनाओं की स्वीकृति को लेकर मंगलवार को नप बोर्ड की बैठक आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद रीतेश कुमार राय ने किया. बैठक का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी दीनानाथ […]
बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व में लिये गये प्रस्तावों पर चर्चा के बाद शहर के बाढ़ प्रभावित चयनित वार्डों के बाढ़ पीड़ितों की सूची को सर्वसम्मति से पारित किया गया. बता दें कि बाढ़ प्रभावित वार्डों के प्रभावित परिवारों की सूची को अनुश्रवण समिति से पारित किये जाने का प्रावधान है.
जिसकी मांग अंचल प्रशासन के द्वारा बार-बार की जा रही थी. लेकिन नप में अनुश्रवण समिति का गठन का कोई प्रावधान नहीं है. इसके लिए नप बोर्ड की बैठक बुलाकर प्रभावित परिवारों की सूची को सर्वसम्मति से पारित किया गया. इसके बाद बोर्ड ने आगामी दुर्गा पूजा की तैयारियों की समीक्षा बोर्ड के सदस्यों के द्वारा किया गया.
इस दौरान पूजा अवधि में पूजा स्थल से लेकर शहर की दो पालियों में सफाई व्यवस्था, पर्याप्त मात्रा में चूना ब्लिचिंग का छिड़काव, पथ प्रकाश के लिए एलईडी बल्ब लगाये जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. विसर्जन स्थलों की सफाई व सड़क के समतलीकरण के अलावा वृक्षों की छटाई का भी निर्णय लिया गया.
विसर्जन के दिन श्रद्धालुओं के लिए शीतल पेयजल स्टॉल लगाये जाने का निर्णय लिया गया. एक दर्जन पार्षदों के द्वारा अपने वार्डों के समस्याओं को लेकर दिये गये अनुरोध पत्र को मुख्य पार्षद ने अन्याय मद में सर्वसम्मति से पारित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement