फारबिसगंज : फारबिसगंज में मौसम की बेरुखी से किसान परेशान हैं. गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है. अगले 48 घंटे में उत्तर बिहार में चक्रवाती तूफान की आशंका से जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. मंगलवार की शाम तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई. इससे गेहूं व मक्का की फसलों को भारी नुकसान हुआ है.
Advertisement
मौसम की बेरुखी से किसान परेशान, आम-गेहूं व मक्के की फसलों को भारी नुकसान
फारबिसगंज : फारबिसगंज में मौसम की बेरुखी से किसान परेशान हैं. गेहूं की फसल बर्बाद हो रही है. अगले 48 घंटे में उत्तर बिहार में चक्रवाती तूफान की आशंका से जिला प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है. मंगलवार की शाम तेज आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश हुई. इससे गेहूं व मक्का की फसलों […]
जानकारों के अनुसार मौसम विभाग पूसा के अनुसार पाकिस्तान के समुद्री क्षेत्र से प्रेरित चक्रवाती तूफान का पश्चिमी विक्षोभ उत्तर बिहार पहुंच गया है. इसका असर शुरू हो गया है. अगले 48 घंटे में इससे भारी तूफान की आशंका है.
हाई अलर्ट में कहा गया है कि उत्तर बिहार के तराई क्षेत्रों में तूफान व भारी बारिश की आशंका है. मैदानी क्षेत्रों में इसका पूरा असर रहेगा. तूफान की गति अधिकतम 70 किलोमीटर तक हो सकती है. मंगलवार की रात अम्हारा, हलहलिया, समौल, सैफगंज, शंकरपुर, मटियारी समेत आधा दर्जन पंचायतों में आंधी आयी और बारिश से मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है.
लीची और आम के टिकोले भी गिरे.प्रगतिशील किसान संतोष कुमार, अनिल मंडल, राहुल कुमार, शंभू मंडल, अशोक शर्मा, पप्पू कुमार आदि ने कहा कि दोनों फलों व मक्का अरहर जैसी खड़ी फसल को भारी नुकसान हुआ है. मौसम ने बदली मिजाज में वज्रपात, आंधी तूफान व भारी बारिश की अररिया जिले में आशंका के बाबजूद जनहित मेंं प्रखंड में कोई प्रचार प्रसार नहीं होना अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है.
अररिया जिला आपदा प्रबंधन विभाग ने मंगलवार को भारी वर्षा,आंधी तूफान एवं वज्रपात की संभावना व्यक्त करते हुए प्रखंड क्षेत्र में प्रचार प्रसार करने का निर्देश सोमवार जारी किया था. ताकि लोगों को सचेत एवं सावधान किया जा सकें. मगर फारबिसगंज अनुमंडलीय क्षेत्रों में जिला आपदा पदाधिकारी के आदेश का पालन नहीं किया जाना अधिकारियों की कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर रहा है.
मूसलधार बारिश ने बिगाड़ी प्रखंड की सूरत
कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र में मंगलवार रात तेज हवा के साथ हुई मूसलधार बारिश ने किसानों के अरमानों पर एक बार फिर आघात कर दिया. बारिश से खेतों में लगी फसलें धराशायी हो गयीं, इस कारण किसानों का जीना दूभर हो गया है. उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ दिख रही हैं. उन्हें यह चिंता सताने लगी है कि सारी कमाई खेती में ही लगा दी थी, लेकिन अब लागत निकलना भी मुश्किल लग रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement