13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मछली बेचने वालों से वसूला जुर्माना

अररिया : अहिंसा दिवस पर पूरे बिहार में बुधवार को निरामिष दिवस घोषित था. इसके लिए नप के द्वारा बकायदे माइकिंग कर मंगलवार व बुधवार की सुबह शहर में सूचना दी गयी थी. बावजूद शहर के बसंतपुर हाट स्थित मछली पट्टी में मछली बेची जा रही थी. सूचना पर टैक्स कलेक्टर के नेतृत्व में छापामारी […]

अररिया : अहिंसा दिवस पर पूरे बिहार में बुधवार को निरामिष दिवस घोषित था. इसके लिए नप के द्वारा बकायदे माइकिंग कर मंगलवार व बुधवार की सुबह शहर में सूचना दी गयी थी. बावजूद शहर के बसंतपुर हाट स्थित मछली पट्टी में मछली बेची जा रही थी. सूचना पर टैक्स कलेक्टर के नेतृत्व में छापामारी कर दो मछली विक्रेताओं को मछली बेचते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया. जिससे 2000 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया. यह जानकारी टैक्स कलेक्टर अनंत ठाकुर ने दिया.

ज्ञात हो कि हर वर्ष महावीर जयंती के अवसर पर राज्य सरकार के निर्देश पर निरामिष दिवस मनाया जाता है. इसको लेकर शहर के सभी बूचड़खाने व मछली विक्रेताओं को पूर्व में ही सूचना दी जाती है. ऐसा हर वर्ष होता आया है. सभी धर्म के लोग इस आदेश का पालन करते हैं. अहिंसा दिवस के रूप में मनाये जाने वाले महावीर जयंती के पर्व को अन्य धर्मों के लोगों के अलावा खास कर जैन धर्मावलंबियों द्वारा धूम-धाम से मनाया जाता है.
इसको लेकर प्रशासन खास सतर्कता बरतती है. बावजूद इस मीट व मछली व्यवसाय से जुड़े कुछ व्यवसायी गुचपुच तरीके से इसे बेचना जारी रखते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में मीट-मछली व्यवसाय से जुड़े लोग निधड़क हो बगैर किसी परवाह के मांस मछली की बिक्री करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें