अरवल (नगर) : सरबजीत को स्वस्थ होने के लिए कई समाजसेवी ने मांगी दुआएं. पाकिस्तानी जेल में सरबजीत को कैदियों द्वारा पिटाई किये जाने के बाद, अस्पताल में जीवन और मौत से जूझ रहे भारतीय सरबजीत को जल्द-से-जल्द स्वस्थ होने के लिए दुआएं मांगीं.
मो मोजाहिद हुसैन चिन्ना की अध्यक्षता में बस स्टैंड के मैदान में शहर के व्यवसायियो, बुद्धिजीवियों और कई स्वयंसेवी संगठन के लोगों ने एकत्रित होकर सरबजीत के स्वास्थ्य लाभ की कामना की.
मो चिन्ना ने कहा कि केंद्र सरकार सरबजीत के परिजन को पाकिस्तान भेज कर एक अच्छी पहल की है, लेकिन यदि उसका इलाज पाकिस्तान में नहीं हो पा रहा है, तो केंद्र सरकार पाकिस्तान सरकार से अनुरोध कर इलाज के लिए अमेरिका ले जाएं. इस मौके पर मो सलाउद्दीन खां, भोलानाथ गोस्वामी, संजीवन गांधी, अरविंद कुमार समेत कई लोग मौजूद थे.