सदर अस्पताल में बिचौलिये हावी, करते हैं मरीजों का इलाज
Advertisement
मरीज ले जाने को नहीं मिली एंबुलेंस, ठेले का लिया सहारा
सदर अस्पताल में बिचौलिये हावी, करते हैं मरीजों का इलाज अररिया : सदर अस्पताल में मरीजों का जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है. ऐसा इसलिये कि मरीज को कौन सूई दे रहा है या कौन ड्रेसिंग कर रहा है यह मरीज के परिजनों को भी पता नहीं लगता है. जबकि कुछ लोगों के माने तो […]
अररिया : सदर अस्पताल में मरीजों का जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है. ऐसा इसलिये कि मरीज को कौन सूई दे रहा है या कौन ड्रेसिंग कर रहा है यह मरीज के परिजनों को भी पता नहीं लगता है. जबकि कुछ लोगों के माने तो सदर अस्पताल में ऐसे कई युवक हैं जो हमेशा सदर अस्पताल में घुमते रहते हैं और मरीजों का ड्रेंसिग या सूई देने के बाद मरीजों से पैसा तक वसूलते हैं. सोमवार को सदर अस्पताल में एक मरीज का ड्रैंसिग करते एक युवक देखा गया.
जो अस्पताल कर्मी नहीं था. देखे गये. हालांकि उसका नाम पता करने के बाद पता किया पता वह अपना नाम बताने से इंकार कर गया. ऐसे में सवाल उठ रहा है कि सदर अस्पताल में इन दिनों दलाल काफी सक्रिय है. इसके बाद जुद सदर अस्पताल के प्रशासन इससे अंजान क्यों बने हुये है. सूत्रों के माने तो सदर अस्पताल में पुरूष के साथ महिला दलाल भी काफी सक्रिय है. और मरीजों का दोहन करने के लिए हमेशा तैयार रहती है.
कहते हैं अस्पताल प्रबंधक
अस्पताल प्रबंधक नाजीश अहमद नियाज ने बताया कि रोगियों को रेफर किये जाने के बाद मुफ्त में एंबुलेंस दिया जाता है. उसे ठेला पर वापस लेकर चला गया यह काफी दुखद: है. हमारे पास मरीज के परिजनों आया होता तो उसे जरूर एंबुलेंस दिया जाता.
कहते हैं डीएस
इस मामले में डीएस डॉ जेएन माथुर ने बताया कि सदर अस्पताल में स्टाप की काफी कमी है. इस लिए कुछ लोग काम कर रहे है. इसके लिए सदर अस्पताल में जो भी स्टाफ रहते हैं मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो इसका ध्यान रखा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement