13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाजाली घाट पर नदी किनारे मिला महिला का शव

शव की पहचान बीबी मसरुन के तौर पर हुई मां-पिता जता रहा हत्या की आशंका अररिया : महलगांव थाना क्षेत्र के महजली घाट पर पनार नदी किनारे मंगलवार को एक महिला का शव बरामद किया गया. शव की पहचान महजली गांव के मो जमाल उर्फ गुड्डू की पत्नी बीवी मसरुन के रूप में की गयी. […]

शव की पहचान बीबी मसरुन के तौर पर हुई

मां-पिता जता रहा हत्या की आशंका
अररिया : महलगांव थाना क्षेत्र के महजली घाट पर पनार नदी किनारे मंगलवार को एक महिला का शव बरामद किया गया. शव की पहचान महजली गांव के मो जमाल उर्फ गुड्डू की पत्नी बीवी मसरुन के रूप में की गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के मुताबिक बीवी मशरून ने प्रेम विवाह किया था. जबकि मो जमाल उर्फ गुड्डू पहले से ही शादीशुदा था. पहली पत्नी के रहते जमला ने दूसरी शादी की थी. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक-ठाक चलता रहा. लेकिन बीते चार महीनों से उसने दूसरी पत्नी बीवी मशरुन को मायके झोआरी गांव में ही मां-बाप के छोड़ रखा था.
बीते 15 दिन पहले पति गुड्डू ने उसे अपने घर महजली ले गया. मंगलवार को जब शव मिला तो बीवी मसरुन के पिता मो अली हसन थाना पहुंचे. जहां उसने पुलिस के समक्ष दामाद और पहले पत्नी के घर वालों द्वारा हत्या कर सब को फेंकने की जानकारी दी. इस बाबत महलगांव के थानाध्यक्ष प्रेम बल्लभ मिश्रा ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुलासा होगा की हत्या कैसे की गयी. उन्होंने बताया कि शव सड़ गल गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें