11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वक्त का तकाजा है सुप्रीमो का निर्णय

अररियाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सूबे की जदयू सरकार को बाहर के समर्थन करने की घोषणा से राजद कार्यकर्ताओं में खुशी है. राजद के प्रदेश महासचिव प्रो रकीब अहमद ने कहा कि अभी का समय सेकुलर सोच वाले सियासत दानों को मिल कर सियासत करने का वक्त है. राजद सुप्रीमो ने समय की […]

अररियाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के सूबे की जदयू सरकार को बाहर के समर्थन करने की घोषणा से राजद कार्यकर्ताओं में खुशी है. राजद के प्रदेश महासचिव प्रो रकीब अहमद ने कहा कि अभी का समय सेकुलर सोच वाले सियासत दानों को मिल कर सियासत करने का वक्त है. राजद सुप्रीमो ने समय की पुकार को सुन ऐसा निर्णय लिया. यह निर्णय काबिले तारीफ है.

इसका दूरगामी परिणाम सामने आयेगा. राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष केएन विश्वास ने कहा कि सेकुलर फोर्स का गंठबंधन होना तय है. यह इस ओर बढ़ता हुआ कदम है. राजद सुप्रीमो का निर्णय भविष्य में अच्छा परिणाम देगा. राजद नेता व पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि राजद सुप्रीमो का जो भी निर्णय होगा. उसका अक्षरश: सह पालन किया जायेगा.

सेकुलर ताकतों के इकट्ठा होने से तथा कथित फिरका परस्त ताकतों को झटका लगना तय है. राजद के प्रदेश महासचिव कमरूज्जमा ने दूरभाष पर बताया कि सेकुलर सोच वाले सभी दलों को एकजुट होना चाहिए. उन्होंने भी राजद सुप्रीमो की घोषणा का स्वागत किया. राजद के अररिया प्रखंड अध्यक्ष खालिद हुसैन ने इसे वक्त का तकाजा बताया, तो जिला प्रवक्ता मीर रज्जाक ने कहा कि राजद सुप्रीमो ने जदयू सरकार को बाहर से समर्थन देने का एलान कर संकेत दिया है कि आने वाले समय में देश स्तर पर सेकुलर ताकत एक होगा. जोकीहाट के राजद प्रखंड अध्यक्ष बेचन झा, अखिलेश्वर कुमार, संजय झा, अजीज अंसारी, मुखिया अरुण यादव, मुखिया संघ के फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष सुरेश पासवान सहित दर्जनों राजद कार्यकर्ताओं ने राजद सुप्रीमो की घोषणा को सराहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें