अररियाः बलात्कार की शिकार बनी एक महिला बलात्कारी के खिलाफ मामला दर्ज कराने महीनों से भटक रही है. थानाध्यक्ष से लेकर डीआइजी तक लगायी आवाज, मगर गरीब की आवाज सुनने व उसकी पीड़ा को समझने वाला कोई नहीं निकला. मामला पलासी थाना क्षेत्र के कलियागंज निवासी रूपा देवी पति सचिन साह की है. पीड़िता द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है कि 22 जनवरी 14 के देर शाम पड़ोस का ही एक युवक छूरा के बल पर जबरन अपने हवस का शिकार बना डाला.
घटना के समय पति व बच्चे गेहूं का पटवन करने खेत गया हुआ था. अकेली घर में थी. इसका लाभ उठा कर मेरी इज्जत को तार-तार कर दिया गा. पति जब रात में घर आये तो घटना की जानकारी दी. पति ने समाज के सामने न्याय की गुहार भी लगाया. लेकिन पंचायती की बात भी लोग टालते रहे. गरीब-मजदूर की पत्नी का इज्जत तार-तार करने वाला दबंग व धनवान है. इसलिए भी उस कहावत को चरितार्थ किया गया कि गरीब की भौजाई, सबकी भौजाई. पीड़िता ने घटना की जानकारी थानाध्यक्ष को दी. एसपी को दिया.
डीआइजी को दिया. कोई नतीजा सामने नहीं आया. सभी आवेदन निबंधित डाक से भेजे जाने की जानकारी दी गयी. निराश व हताश होकर अबला ने अपने दर्द को महिला आयोग के अध्यक्ष को भेजा है. इस बीच बलात्कार करने वाला न सिर्फ ईल हरकत करने व उठा लेने की धमकी भी दे रहा है. बहरहाल दुष्कर्म की शिकार बनी रूपा देवी हतास व निराश हो चुकी है. उसके आंखों से अफसोस की बूंद गिरते- गिरते सूजन आ गयी है. समाज में ठिठौली को ले मुंह छिपाने को लाचार है. ऐसे में अब भी आस है कि न्याय अवश्य मिलेगा.