फारबिसगंज : दहेज में बाइक व दो लाख रुपये मायके से नहीं लाने पर पति व ससुराल वालों ने विवाहिता के साथ मारपीट किया. इस संदर्भ में पीड़िता शांति देवी पति विष्णु राय मटियारी निवासी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. दिये गये आवेदन में पीड़िता ने कहा है कि उनकी शादी लगभग 13 वर्ष पूर्व मटियारी निवासी विष्णु राय के साथ हिंदू रीति रिवाज के साथ हुई थी. शादी के समय उनके माता-पिता के द्वारा उपहार स्वरूप दो लाख रुपये नगद व एक लाख रुपये से अधिक का सामान दिया गया था.
पीडिता ने आवेदन में कहा है कि शादी के बाद से ही उनके पति सहित ससुर रामखेलावन राय व पति का दोस्त संजय राम पिता आनंदी राम सभी मटियारी निवासी उनके साथ बराबर मार पीट करते एवं प्रताड़ित करते आ रहे हैं. पीड़िता ने आवेदन में बताया है कि दहेज में एक बाइक व घर बनाने के लिए दो लाख रुपये नगद मायके से लाने के लिए उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है. रुपए देने में असमर्थता व्यक्त करने पर वे लोग उनके साथ मारपीट की घटना को बराबर अंजाम देते आ रहे है.
दिये गये आवेदन में उन्होंने बताया है कि मंगलवार की संध्या जब वह घरेलू काम में व्यस्त थी तो उनके पति विष्णु राय अपने दोस्त संजय राम के साथ शराब के नशे में आये और गाली-गलौज करते हुए जान मारने की नीयत से उन्हें आंगन में पटक दिया और मुंह में गमछा बांधने लगा तथा बांस के मुंगड़ा से मुंह पर एवं शरीर के भागों पर प्रहार कर उनके मुंह का जबड़ा तथा हाथ को तोड़ डाला. पीड़िता ने आवेदन में आगे कहा है कि वे लोग उसे अधमरा कर बेहोश करने के बाद उन्हें छोड़कर भाग गये. जब उन्हें होश आया तो वह अपने मायके फोन कर अपने साथ घटित घटना की जानकारी मायके वाले को दी.जानकारी मिलते ही मायके से पहुंचे लोगों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.पीडिता के द्वारा आवेदन मिलने के बाद स्थानीय थाना के पुलिस मामले की जांच में जुट गयी.