अररिया : बैरगाछी ओपी क्षेत्र के बौची पंचायत के वार्ड संख्या 03 जिलेबी चौक निवासी मो अब्दुल वहाब के पुत्र 35 वर्षय पुत्र मो रैयान की मौत बुधवार को हाइ टेंशन तार के विद्युत प्रवाह के चपेट में आने से हो गयी. मो रहेान स्थानीय स्तर पर बिजली सेवा को ठीक-ठाक करने का काम किया करता था. जानकारी अनुसार वह बोची मदरसा से पश्चिम 11 हजार हाइटेंशन तार वाले पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था. इसी क्रम में अचानक बिजली आ गयी, बिजली मिस्त्री मो रैयान स्पर्शाघात का शिकार हुआ जिसके बाद झटके के साथ वी जमीन पर आ गिरा.
स्थानीय लोगों द्वारा बिजली मिस्त्री को उपचार के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने बिजली मिस्त्री को मृत घोषित कर दिया. उसकी मौत की खबर मिलते हीं परिजन समेत पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. आक्रोशित परिजन व ग्रामीण बिजली मिस्त्री के शव को सड़क पर रखकर हंगामा करने लगे. वे मुआवजे की मांग कर रहे थे. लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रहा. सड़क से शव को हटवाकर बैरगाछी पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा.