Advertisement
ग्रामीणों से 1.61 लाख रुपये ठगने वाला युवक गिरफ्तार
फारबिसगंज : बिहार राज्य पेयजल विभाग से टेंडर ले कर पानी टंकी निर्माण कराने के नाम पर बथनाहा के सोनापुर के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों से एक लाख 61 हजार रुपये ठगी कर 15 हजार रुपये का फर्जी चेक थमा कर फरार हुए एक ठग को बथनाहा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बथनाहा […]
फारबिसगंज : बिहार राज्य पेयजल विभाग से टेंडर ले कर पानी टंकी निर्माण कराने के नाम पर बथनाहा के सोनापुर के आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों से एक लाख 61 हजार रुपये ठगी कर 15 हजार रुपये का फर्जी चेक थमा कर फरार हुए एक ठग को बथनाहा पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बथनाहा हाट चौक के समीप गिरफ्तार किया.
गिरफ्तार कथित ठग का नाम शुभम श्यामल पिता श्यामल वर्मा सीडीए कॉलोनी पटना निवासी बताया जाता है. ठगी के इस मामले में पीड़ित ग्रामीणों में मो इस्लाम पिता स्वर्गीय शेख अलाउद्दीन सोनापुर वार्ड संख्या 10 बथनाहा नरपतगंज सहित अन्य पीड़ित आरती देवी,उपेंद्र पंडित,रहमत अली के संयुक्त लिखित आवेदन पर बथनाहा पुलिस ने ठगी का मामला दर्ज कर लिया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित ग्रामीण मो इस्लाम ने बताया है कि शुभम श्यामल पिता श्यामल वर्मा सीडीए कॉलोनी पटना निवासी ने उन्हें कहा कि वह बिहार राज्य पेयजल विभाग बिहार सरकार से पानी टंकी निर्माण कराने का टेंडर लिया है और बथनाहा सोनापुर में भी पानी टंकी निर्माण कराने का काम करने आया है. पीड़ित इस्लाम ने प्राथमिकी आवेदन में कहा है कि पानी टंकी निर्माण कराने के नाम पर उक्त व्यक्ति ने उससे 23 हजार रुपया जमा लिया. उन्हें राशि देते देख और जानकारी मिलने पर उनके गांव के वासुदेव मंडल ने 20 हजार, विष्णु मंडल 10 हजार, दामोदर मंडल ने 13 हजार, गोपाल पंडित ने 15 हजार, रहमत अली ने 15 हजार, भारती देवी ने 10 हजार, उपेंद्र पंडित ने 15 हजार, अरुण साह ने 15 हजार रुपये सहित कुल एक लाख 61 हजार रुपये वसूल किया और पांच लोगों के घर पानी टंकी निर्माण के लिए मिट्टी भी खुदाई का कार्य प्रारंभ करवा दिया. मजदूर के मजदूरी के लिए इस्लाम के नाम से उसने 15 हजार रुपया का एक चेक भी दिया. पीड़ित इस्लाम के मुताबिक जब वे उक्त चेक को ले कर राशि निकासी के लिये बैंक ऑफ बड़ोदा गये तो शाखा प्रबंधक ने उक्त चेक को फर्जी बताया. पीडित इस्लाम ने प्राथमिकी में बताया है कि जब वे शुभम श्यामल से उनके द्वारा दिये गये चेक को फर्जी होने के विषय में बताया और सोनापुर बुलाया तो आने से इंकार कर दिया बात होना भी बंद हो गया. पीडित के मुताबिक 27 अप्रैल को उक्त नटवर लाल श्यामल के बथनाहा हाट चौक के समीप देखने पर उक्त ग्रामीणों ने पकड़ कर बथनाहा पुलिस कर हवाले किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement