21 अप्रैल को ससुरालवालों ने पीड़िता का हत्या करने का किया प्रयास, पड़ोसियों ने बचाया
Advertisement
दो लाख रुपये नहीं लाने के एवज में ससुराल वाले कर रहे हैं प्रताड़ित
21 अप्रैल को ससुरालवालों ने पीड़िता का हत्या करने का किया प्रयास, पड़ोसियों ने बचाया अररिया : जिले के कुआड़ी ओपी क्षेत्र की रहने वाली तुलसी शर्मा पिता अनंत शर्मा ने दहेज के रूप में दो लाख रुपये नहीं लाने पर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाता हुए पति समेत पांच लोगों के […]
अररिया : जिले के कुआड़ी ओपी क्षेत्र की रहने वाली तुलसी शर्मा पिता अनंत शर्मा ने दहेज के रूप में दो लाख रुपये नहीं लाने पर जान से मारने के प्रयास का आरोप लगाता हुए पति समेत पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराया है. दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि 10 मार्च 2016 को उनकी शादी पिता ने एक लाख नगर, स्वर्ण आभूषण व अन्य सामग्री उपहार स्वरूप देकर भद्रेश्वर वार्ड संख्या एक निवासी अजय कुमार शर्मा पिता सुशील शर्मा के साथ कराया. कुछ दिनों तक सबकुछ ठीक-ठाक रहा. उसके बाद उनके ससुर सुशील शर्मा, सास आशा देवी, देवर अर्जुन शर्मा, ननद मुन्नी देवी व उनके पति द्वारा मायके से दो लाख रुपये नकद लाने का दबाव बनाया जाने लगा.
इस बात का इनकार करने पर उन्हें ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ित किया जाने लगा. इस बीच वह अपने पति के साथ काठमांडू चली गयी. उसे 15 महिने का पुत्र भी हुआ. काठमांडू में पति द्वारा प्रताड़ित किये जाने का सिलसिला नहीं थमा. यहां तक कि बच्चे की दवा व खाना का खरचा भी उनके द्वारा नहीं दिया जाने लगा. वह पति के साथ वापस भद्रेश्वर लौट आयी. घटना के दिन वह घर में सोयी हुई थी. सास कमरे में दाखिल हुई व उसके पति को उसे मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक देने के लिए कही. इस दौरान नामजद सभी आरोपितों ने उसके साथ मारपीट किया. हो हल्ला सुनकर पड़ोसी जमा हुए व उसकी जान बची. इधर मामला दर्ज कर महिला थानाध्यक्ष मीरा कुमारी ने कहा कि जांचोपरांत दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement