अररिया : जिले में अगले 48 घंटों के दौरान मूसलधार बारिश की संभावना है. इसे लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. ऐसे में जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार ने जिले कि किसानों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह दी है. डीएओ मनोज कुमार ने कहा कि मूसलाधार बारिश की संभावना अगले 48 घंटों तक बनी हुई है.
इसलिए किसान खेत-खलिहानों में रखे अपने फसलों का सुरक्षित स्थान पर भंडारण सुनिश्चित कर लें. इससे बारिश से होने वाले नुकसान से बचा जा सकेगा. गुरुवार को जिले भर में हुई बारिश को लेकर उन्होंने कहा कि इससे फसलों को कोई खासा नुकसान नहीं पहुंचने वाला. कटने के इंतजार में खेतों में लगे गेहूं की फसल पूरी तरह तैयार है. कटनी और थ्रेशरिंग की प्रक्रिया में इससे थोड़ी देरी हो सकती है. गरमा फसलों के लिए बारिश को उन्होंने वरदान बताया.
कई घंटों तक गुम रही बिजली
बारिश समाप्त होने के कई घंटों तक जिले भर में ब्लैक आउट की स्थिति बनी रही. लगातार कई घंटों तक बिजली गुम रहने से लोग परेशान दिखे. बिजली आधारित उद्योगों पर इसका प्रतिकूल असर पड़ा, तो लोग जरूरी कामों के लिए दिन भर बिजली की प्रतीक्षा में ही लगे रहे. अररिया बिजली एसडीओ रवि कुमार के मुताबिक बारिश व तेज हवा के कारण कई जगहों पर बिजली की तार पर पेड़ के गिरने से तार टूट गये हैं. इस कारण विद्युत सेवा बाधित हुई. क्षतिग्रस्त तारों के मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है. देर शाम तक नियमित विद्युत सेवा बहाल कर दी जायेगी.