अररियाः शहर के बापू मार्केट स्थित पटना एक्स-रे में गुरुवार की अहले सुबह आग लग गयी, जिसमें लाखों का सामान जल कर राख हो गया. सूचना पर पहुंचे दमकल से आग पर काबू पाया जा सका. पीड़ित ने घटना की जानकारी नगर थाना में दी है. बताया जाता है कि हर रोज की तरह एक्स-रे दुकान बंद कर सभी अपने घर चला आया था. गुरुवार के अहले सुबह लगभग तीन बजे किसी ने आग लगने की जानकारी दी.
साथ मामले की सूचना अग्निशमन दस्ता व नगर थानाध्यक्ष को दी गयी. नगर थानाध्यक्ष सदल-बल घटनास्थल पर पहुंचे. दमकल की पानी के बौछारों से आग पर काबू पाया जा सका. इस दौरान एक्स-रे मशीन, एक्सरे-प्लेट, फर्नीचर व नकदी जल कर राख हो गया. आग कैसे लगी. इसकी जानकारी नहीं मिल पायी. पीड़ित अशोक कुमार पिता महेंद्र कुमार मंडल, चित्रगुप्त नगर निवासी ने इस बाबत नगर थाना में आवेदन दिया है. लोगों के अनुमान के मुताबिक लगभग दस लाख रुपये का नुकसान हुआ है.