अररिया : ट्रेक्टर से किये गये खेत जुताई का बकाया पैसा मांगने गये ट्रैक्टर मालिक को महंगा पड़ा. पहले तो किसान व उसके परिजनों ने उसकी पिटाई की फिर बाद में धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया. जिसकी सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. घटना शुक्रवार को सिकटी थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 09 में घटी. जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक 55 वर्षीय अमीनुद्दीन पिता मतीउद्दीन दो माह पूर्व स्थानीय किसान मो मरगूब का ट्रैक्टर से खेत जुताई किया था. लगातार उससे मजदूरी की मांग कर रहा था.
शुक्रवार को भी वह बकाया मजदूरी 4500 रुपये मांगने गया. इसी क्रम में दोनों पक्षों के बीच वाद विवाद होने लगा. मना करने पर किसान मो मरगूब आक्रोशित हो गये. इस बीच दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी. मारपीट के क्रम में ही मो मरगूब ने मो अमीनुद्दीन के सिर पर धारदार हथियार से वार कर दिया. जिससे वह घायल हो गया. घायल अवस्था में इलाज के लिए उसे पीएचसी सिकटी लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने उसे अररिया रेफर कर दिया. अररिया सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे पूर्णिया रेफर कर दिया.
जब तक उसे बाहर ले जाया जाता उसकी मौत हो गयी. मृतक की पत्नी बीवी उनमती व पुत्र मो इम्तियाज, मो वसीम ने बताया कि पिता ने दो माह पूर्व ही अपने ट्रैक्टर से मो मरगूब का खेत जोता था. इस मामले में मो मरगूब के पास 4500 रुपये बकाया था. वही पैसा मांगने उसके पिता शुक्रवार को मो मरगूब के पास गये थे. पैसा मांगने के क्रम में मो मरगूब ने आक्रोशित हो कर उसके सिर पर धारदार हथियार से वार कर घायल कर दिया. घायल अवस्था में सदर अस्पताल में इलाज के दौरान पिता की मौत हो गयी.
सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने बताया कि मो अमीनुद्दीन को काफी गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल में लाया गया था. इधर इस मामले में एसडीपीओ केडी सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी अभी नहीं मिली है. मामले का स्थानीय थाना से पता किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-
शहीद सुनील को दी गयी अंतिम विदाई, फूट-फूट कर रो पड़े जमुई के जिलाधिकारी