फारबिसगंज : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वीणा देवी ने इस बजट को गरीबों और किसानों का बजट बताया. उन्होंने कहा बजट में शिक्षा के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है. हर विद्यालय में अब ब्लैक बोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड लगेगा. सहकारिता बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर व किसान उमेश विश्वास ने इस बजट की सराहना करते हुए कहा सरकार किसानों की हित की बात की है, जो स्वागत योग्य है. बुजुर्ग को एफडी के 50 हजार रुपये तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह सरकार का सही फैसला है.
एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष शेख मुमताज ने इस बजट को गरीब विरोधी बताया. उन्होंने कहा टैक्स में किसी प्रकार की छूट नहीं देना और शिक्षा व स्वास्थ्य में टैक्स तीन प्रतिशत से बढ़ा कर चार प्रतिशत कर दिया है. इस से साफ जाहिर होता है कि सरकार शिक्षा के स्तर को गिराना चाहती है. छात्रों के ऊपर बहुत बड़ा बोझ लादना चाहती है. व्यवसायी हरिश अग्रवाल ने इस बजट को संतुलित बजट बताया. उन्होंने कहा इस बजट में सबों का ख्याल रखा गया है.
व्यवसायी विनोद सरावगी ने इस बजट को संतुलित बजट बताया. उन्होंने कहा भले ही टैक्स में कोई छूट नहीं दी गयी है, लेकिन किसानों और महिलाएं को इस बजट से काफी लाभ मिलेगा. डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा ने बजट को एक सकारात्मक बजट बताया और कहा कि देश में 600 नये हवाई अड्डा बनाने की घोषणा से फारबिसगंज में भी हवाई अड्डा बनने की उम्मीद जगी है. छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़े जाने की बात स्वागत योग्य है. राजद नेता क्रांति कुमार ने इस बजट को गरीब विरोधी बजट करार देते हुए कहा कि मध्य वर्ग के लोगों को इस बजट में ठगा गया है. टैक्स में किसी प्रकार की छूट नहीं दी गयी है, जिसका सीधा असर गरीब जनता पर पड़ेगा. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करण कुमार पप्पू ने इस बजट को निराशाजनक बजट बताया और कहा कि यह बजट आंकड़े का बजट है इस से किसी का भला नहीं होने वाला है. आंकड़ों के जाल में लोगों को फंसा कर रखा जा रहा है. भाजयुमो के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार इस बजट को समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी अर्थव्यवस्था का बजट बताया. उन्होंने ने कहा कि मध्यम वर्ग, गरीबों, किसानों, नौजवानों की खुशहाली एवं भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त, अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने वाले बजट बताया.