14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बजट में घोषणा के बाद फारबिसगंज में भी हवाई अड्डा बनने की उम्मीद जगी

फारबिसगंज : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वीणा देवी ने इस बजट को गरीबों और किसानों का बजट बताया. उन्होंने कहा बजट में शिक्षा के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है. हर विद्यालय में अब ब्लैक बोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड लगेगा. सहकारिता बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर व किसान उमेश विश्वास ने इस बजट की […]

फारबिसगंज : भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष वीणा देवी ने इस बजट को गरीबों और किसानों का बजट बताया. उन्होंने कहा बजट में शिक्षा के गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया गया है. हर विद्यालय में अब ब्लैक बोर्ड की जगह डिजिटल बोर्ड लगेगा. सहकारिता बैंक के सेवानिवृत्त मैनेजर व किसान उमेश विश्वास ने इस बजट की सराहना करते हुए कहा सरकार किसानों की हित की बात की है, जो स्वागत योग्य है. बुजुर्ग को एफडी के 50 हजार रुपये तक के ब्याज पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. यह सरकार का सही फैसला है.

एनएसयूआइ के जिला अध्यक्ष शेख मुमताज ने इस बजट को गरीब विरोधी बताया. उन्होंने कहा टैक्स में किसी प्रकार की छूट नहीं देना और शिक्षा व स्वास्थ्य में टैक्स तीन प्रतिशत से बढ़ा कर चार प्रतिशत कर दिया है. इस से साफ जाहिर होता है कि सरकार शिक्षा के स्तर को गिराना चाहती है. छात्रों के ऊपर बहुत बड़ा बोझ लादना चाहती है. व्यवसायी हरिश अग्रवाल ने इस बजट को संतुलित बजट बताया. उन्होंने कहा इस बजट में सबों का ख्याल रखा गया है.

व्यवसायी विनोद सरावगी ने इस बजट को संतुलित बजट बताया. उन्होंने कहा भले ही टैक्स में कोई छूट नहीं दी गयी है, लेकिन किसानों और महिलाएं को इस बजट से काफी लाभ मिलेगा. डीआरयूसीसी सदस्य बछराज राखेचा ने बजट को एक सकारात्मक बजट बताया और कहा कि देश में 600 नये हवाई अड्डा बनाने की घोषणा से फारबिसगंज में भी हवाई अड्डा बनने की उम्मीद जगी है. छोटे शहरों को हवाई सेवा से जोड़े जाने की बात स्वागत योग्य है. राजद नेता क्रांति कुमार ने इस बजट को गरीब विरोधी बजट करार देते हुए कहा कि मध्य वर्ग के लोगों को इस बजट में ठगा गया है. टैक्स में किसी प्रकार की छूट नहीं दी गयी है, जिसका सीधा असर गरीब जनता पर पड़ेगा. युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष करण कुमार पप्पू ने इस बजट को निराशाजनक बजट बताया और कहा कि यह बजट आंकड़े का बजट है इस से किसी का भला नहीं होने वाला है. आंकड़ों के जाल में लोगों को फंसा कर रखा जा रहा है. भाजयुमो के प्रदेश मंत्री प्रवीण कुमार इस बजट को समावेशी विकास, सर्वस्पर्शी अर्थव्यवस्था का बजट बताया. उन्होंने ने कहा कि मध्यम वर्ग, गरीबों, किसानों, नौजवानों की खुशहाली एवं भ्रष्टाचार मुक्त, विकास युक्त, अर्थव्यवस्था को और मजबूत करने वाले बजट बताया.

बजट से होगा जिले का विकास: भाजपा
भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष सुराना ने कहा कि जिले के लिए यह बजट स्वर्णिम बजट है. प्रधानमंत्री ने पिछड़ा जिला योजना में अररिया को शामिल किया यह स्वागतयोग्य कदम है. इस योजना के तहत जिलों को विशेष सहायता राशि देकर वर्ष 2022 तक विकसित जिला बनाया जायेगा. पेश किये गये बजट में देश के किसान, मजदूरों, नौकरी-पेशा वाले व गरीब लोगों के जरूरतों का ध्यान रखा गया है. कुल मिलाकर यह बजट देश के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इधर, भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह पूर्व जिलाध्यक्ष आलोक भगत ने केंद्रीय बजट का स्वागत करते हुए कहा कि इस बजट का सर्वाधिक लाभ बिहार जैसे पिछड़े राज्यों को ही मिलेगा. यह पूरा बजट नौकरी, पेशा, वरिष्ठ नागरिकों को समर्पित है. सबसे बड़ी घोषणा 50 करोड़ गरीब लोगों को पांच लाख तक मेडिकल सुविधा देना है. आजादी के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत बड़ा फैसला है. कहा कि इस बजट में किसानों को लागत मूल्य का डेढ़ गुणा देने की भी घोषणा स्वागतयोग्य है. इसके साथ ही मत्स्य पालन और डेयरी वाले लोगों को भी क्रेडिट कार्ड दिये जाने की घोषणा की गयी है. बजट में 08 करोड़ गरीब लोगों को भी गैस कनेक्शन देने की घोषणा की गयी है. इन सभी योजनाओं का बिहार को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा कि बजट में नौकरी-पेशा से जुड़े लोगों के लिए स्टैंडर्ड डिडक्शन का 40 हजार लाभ मिलेगा. कहा कि देश भर में 115 अतिपिछड़ा जिलों में अररिया को शामिल किया गया है, जिससे अब अररिया में भी विकास की गंगा बहेगी. उन्होंने प्रधानमंत्री का अाभार प्रकट किया है.
कांग्रेस ने की बजट की आलोचना
जिले के कांग्रेसजनों ने बजट को गरीब व किसान विरोधी बताते हुए आलोचना की है. पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा व सवा दल के संगठन मंत्री आबिद हुसैन अंसारी द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि उम्मीद के विपरीत महंगाई से परेशान आम लोगों को कोई राहत नहीं दी गयी है. किसानों के हाथ भी मायूसी लगी है. रोजमर्रा की वस्तुएं महंगी होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें