अररियाः पनार नदी तट पर स्थित बाबाजी कुटिया परिसर में मंगलवार से अष्टयाम संकीर्तन प्रारंभ हो गया. इस आयोजन में सुदूर क्षेत्रों से लेकर मित्र राष्ट्र नेपाल से भी कीर्तन मंडली के सदस्य आये हैं. हरे-राम, हरे-कृष्ण की गूंजती आवाज से शहर का वातावरण भक्तिमय हो गया है.
सुबह और शाम संकीर्तन स्थल पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी है. ज्ञात हो कि मां खड़गेश्वरी काली मंदिर के साधक नानु बाबा की अगुआई में तीन दशक से यहां प्रतिवर्ष अष्टयाम का आयोजन होता आ रहा है. इस तपिश में नदी किनारे वृक्षों के झांव तले चलती ठंडी हवा में राम नाम संकीर्तन का आनंद उठाने वाले महिला व बच्चों की उपस्थिति ज्यादा होती है. एहतियातन नगर थाना पुलिस ने मौके पर ग्रामीण पुलिस की तैनाती भी कर रखी है.