Advertisement
शीतलहर के कारण जिले के सभी स्कूलों में पठन-पाठन छह जनवरी तक बंद
बंद के दौरान केवल शिक्षण कार्य बंद रहेगा शिक्षक रहेंगे उपस्थित मंगलवार को डीइओ ने जारी किया कार्यालय आदेश डीएम की अनुमति पर लिया गया निर्णय अररिया : जिले में जारी शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को छह जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. मंगलवार को डीइओ ने इस […]
बंद के दौरान केवल शिक्षण कार्य बंद रहेगा शिक्षक रहेंगे उपस्थित
मंगलवार को डीइओ ने जारी किया कार्यालय आदेश
डीएम की अनुमति पर लिया गया निर्णय
अररिया : जिले में जारी शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों को छह जनवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है. मंगलवार को डीइओ ने इस संबंध में कार्यालय आदेश निर्गत किया है. डीइओ अशोक कुमार मिश्रा द्वारा कार्यालय आदेश में कहा है कि भीषण शीतलहर के मद्देनजर डीएम से प्राप्त सहमति के आलोक जिले में सभी सरकारी, गैर सरकारी, प्राथमिक, मध्य व माध्यमिक, मदरसा, संस्कृत विद्यालयों में दो जनवरी से छह जनवरी तक विद्यालय में शिक्षण कार्य को स्थगित किया गया है. विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित रहकर कार्यालय कार्य का निष्पादन करेंगे.
इसकी सूचना जिले के सभी कोटि के विद्यालय के प्रधानाध्यापकों, बीइओ, प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष, माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष को भी दिया गया. इससे पहले जनवरी को प्राथमिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस ने डीएम व डीइओ को पत्र लिखकर शीतलहर के प्रकोप के मद्देनजर विद्यालय बंद करने का अनुरोध किया था. उन्होंने अपने पत्र में कहा था कि शीतलहर के कारण छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
शीतलहर के कारण कभी भी कोई आकस्मिक घटना सकती है. पत्र में अनुरोध किया गया था कि सहानुभूति पूर्वक विचार करते हुए आगामी छह जनवरी तक सभी विद्यालयों को बंद किया जाय. डीइओ श्री मिश्रा ने बताया कि शिक्षक संघ के अनुरोध पर डीएम से वार्ता की गयी. डीएम के अनुमति से सभी स्तर के विद्यालयों को छह जनवरी तक बंद रखने का आदेश दिया गया. विद्यालय बंद के दौरान केवल शिक्षण कार्य बंद रहेंगे. शिक्षक विद्यालयों में उपस्थित रहकर कार्यालय कार्य का निष्पादन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement