13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पार्षदों ने व्यक्त की नाराजगी कहा,मनमानी करते हैं ठेकेदार

चौथे फेज की एचएफए योजना के लिए बुलायी गयी नप की बैठक पार्षदों ने कहा, काम पूरा होने के बाद संवेदक लें पार्षदों से उपयोगिता प्रमाण पत्र अररिया : चौथे फेज की एचएफए योजना के लिए नप बोर्ड की बुलायी गयी बैठक में अनुमोदन, तो नहीं हो पाया पर इस बैठक में हंगामा होता रहा. […]

चौथे फेज की एचएफए योजना के लिए बुलायी गयी नप की बैठक

पार्षदों ने कहा, काम पूरा होने के बाद संवेदक लें पार्षदों से उपयोगिता प्रमाण पत्र
अररिया : चौथे फेज की एचएफए योजना के लिए नप बोर्ड की बुलायी गयी बैठक में अनुमोदन, तो नहीं हो पाया पर इस बैठक में हंगामा होता रहा. पार्षद रंजीत कुमार का कहना था कि पार्षदों को हुए तीन बैठकों की कार्यवाही का प्रोसीडिंग नहीं मिल पाया है. इससे वे नाराज थे. स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति बदतर है. उन पर वे कार्रवाई तो दूर अनुश्रवण भी नहीं कर पाते हैं. बेडमिशाली नहीं बिछाये जाने पर चिंता जतायी. उनका कहना था कि जब वे विकास ही नहीं कर पायेंगे तो फिर पार्षद बनने का क्या मतलब रहा. वार्ड संख्या 20 की पार्षद फरीदा खातून ने कार्यपालक पदाधिकारी को पत्र सौंपते हुए कहा कि उनके वार्ड का विकास अवरुद्ध हो रहा है.
कई नालों का स्लैब टूट चुका है, लेकिन उस पर कार्य नहीं हो पा रहा है. उन्होंने कहा कि आजाद एकेडमी चौक से मास्टर अरशद के घर तक सड़क का निर्माण कार्य, नाज गैलेक्सी मॉल के बगल से मास्टर मोइज के घर तक नाला निर्माण, सिसौना निजामनगर में नाला निर्माण कार्य व सड़क का निर्माण उनकी मुख्य मांगे रही हैं. लेकिन कार्य नहीं हो पा रहा है. इसके बाद पार्षद रूबी देवी, अरुण मिश्रा, कशफुद दुजा, मीना देवी, अंजुमन आरा, लवली नवाब, सीता देवी द्वारा नप क्षेत्र में संवेदक द्वारा किये गये कार्य को पूरा करने पर संबंधित पार्षदों से उपयोगिता प्रमाण पत्र लिये जाने की मांग उठने लगी. हालांकि इओ भवेश कुमार ने बताया कि अभी जो कार्य हो रहे हैं वे पीडब्ल्यूडी से सत्यापित किये जाते हैं. ऐसे प्रस्ताव सरकार के विरुद्ध हो सकते हैं. लेकिन पार्षद इस मुद्दे पर अड़ गये. बाद में मुख्य पार्षद ने इस विषय पर भी प्रस्ताव लेने के लिए बाध्य होना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें