आक्रोश . समाहरणालय पर आयोजित धरना में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी
Advertisement
खून-पसीने की कमायी लूट रहीं चिटफंड कंपनियां
आक्रोश . समाहरणालय पर आयोजित धरना में शामिल हुए पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी अररिया : प्रयाग समूह सहित कई अन्य चिटफंड कंपनियों पर कथित रूप से गरीबों की गाढ़ी कमाई डकारने का आरोप लगाते हुए बुधवार को समाहरणालय में सैकड़ों की संख्या में निवेशकों ने धरना दिया. धरना का आयोजन बिहार उपभोक्ता मंच […]
अररिया : प्रयाग समूह सहित कई अन्य चिटफंड कंपनियों पर कथित रूप से गरीबों की गाढ़ी कमाई डकारने का आरोप लगाते हुए बुधवार को समाहरणालय में सैकड़ों की संख्या में निवेशकों ने धरना दिया. धरना का आयोजन बिहार उपभोक्ता मंच व भारती सेवा सदन ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में किया गया था. आयोजित सभा का संचालन उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष मनोज वर्मा व ट्रस्ट के सचिव सीता राम मंडल ने किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार विधान सभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारयण चौधरी ने किया.
इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने कहा कि चिटफंड कंपनियां पूरे देश में गरीबों के पैसे लूटने का खेल खेल रही हैं. गरीबोंको बहला फुसला कर करोड़े की राशि ठग ली गयी है. केंद्र सरकार चुप्पी साधे हुए है. वर्तमान केंद्र सरकार पर उन्होंने अन्य कई तरह के गंभीर आरोप भी लगये. साथ ही कहा कि धोखधड़ी करने वाली ऐसी कंपनियों पर कार्रवाई कर गरीब निवेशकों का पैसा केंद्र सरकार लौआये.
उन्होंने केंद्र सरकार के खजाने से निवेशकों का पैसा लौआने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि ये सरकार की जिम्मेदारी है कि वो कंपनी से पैसा वापस ले. चाहे इसके लिए चिटफंड कंपनी का संपत्ती नीलाम करनी पड़े. वहीं उपभोक्ता मंच के संरक्षक व लोजपा के प्रदेश महासचिव समरेंद्र कुणाल ने कहा कि ठगी की जानकारी होने के बावजूद केंद्र व राज्य सरकार प्रयाग, शारदा, रोजवैली, प्रतीज्ञा व सनप्लांट जैसी कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है. मीडिया भी जनता के मन की बात नहीं सुन रहे हैं.
राजनीतिक दल इस लिए चुप्पी साधे हुए हैं कि उन्हें चंदा मिलता है. कहा गया कि जिले के लगभग 40 हजार गरीबों का पैसा चिटफंड कंपनियों ने ठग लिया है. राज्य भर में लगभग 10 लाख लोग ठगी का शिकार हो चुके हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को लेकर विभिन्न जिलों में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम है. केंद्र व राज्य सरकारी ने कार्रवाई नहीं की तो रेल सेवा जाम कर दिया जायेगा. कटिहार से आगे ट्रेनों का परिचालन ठप कर दिया जायेगा. इस अवसर पर भारती सेवा सदन के संस्थपक अध्यक्ष डा आरएन भारती के अलावा सीत राम मंडल, बिनोद सिंह, गणेश चंद्रा, उमेश कुशवाहा, नवीन सिंह, प्रकाश सिंह निषाद, राम नारायण विश्वास, साहेब लाल सिंह, तनवीर आलम, मुजफफर आलम, शहजाद आलम आदि ने भी संबोधित किया. वहीं धरना देने वालों में गुड्डू खान, राममूर्ति सिंह, अर्जुन सिंह कुशवाहा, अब्दुल माजिद, नसीब लाल मंडल, उपेंद्र मंडल, सोहराब अली, मनोज भगत, परमानंद मंडल आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement