अररिया : जिले में लघु खनिज यानी गिट्टी व बालू की खुदरा बिक्री की अनुज्ञप्ति के लिए आवदेन करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब 29 नवंबर के शाम पांच बजे तक आवेदन जमा किये जा सकेंगे. 30 नवंबर को लॉटरी के माध्यम से अनुज्ञप्ति दिया जायेगा. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर थी.
Advertisement
बालू गिट्टी बिक्री के लाइसेंस के लिए बढ़ी आवेदन की तिथि
अररिया : जिले में लघु खनिज यानी गिट्टी व बालू की खुदरा बिक्री की अनुज्ञप्ति के लिए आवदेन करने की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब 29 नवंबर के शाम पांच बजे तक आवेदन जमा किये जा सकेंगे. 30 नवंबर को लॉटरी के माध्यम से अनुज्ञप्ति दिया जायेगा. पहले आवेदन की अंतिम तिथि 20 नवंबर […]
जानकारी देते हुए एडीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार ने बताया कि तिथि बढ़ाने का निर्णय शुक्रवार को डीएम हिमांशु शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया. दी गयी जानकारी के मुताबिक अब तक जिले भर से केवल 77 आवेदन प्राप्त हुए हैं. बैठक में चर्चा के दौरान ये बात सामने आयी कि बहुत सारे लोग आधार कार्ड, पैन कार्ड व जीएसटी नंबर की दिक्कत के चलते निर्धारित समय सीमा में अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन जमा नहीं कर पाये. ऐसे ही इच्छुक व्यापारियों के लिए तिथि बढ़ाने का निर्देश डीएम ने दिया.
तय पाया कि तमाम आवश्यक दस्तावेज के साथ 29 नवंबर की शाम पांच बजे तक जिला पारगमन शाखा में आवेदन जमा किया जा सकता है. वहीं दूसरे दिन 30 नवंबर को लॉटरी के जरिया अनुज्ञप्ति का निर्धारण किया जायेगा. बैठक में अपर समाहर्ता अमोद कुमार शरण, एसडीओ संजय कुमार व अनिल कुमार, खनन पदाधिकारी अजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
कहां कितना लाइसेंस होगा जारी
अररिया नप क्षेत्र में 10
फारबिसगंज नप क्षेत्र में 10
जोगबनी नगर पंचायत में 05
प्रति पांच पंचायत पर 01
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement