14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय प्रतिभा खोज व आय सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा आज

अररिया : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रारंभिक) परीक्षा तथा राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा जिला मुख्यालय के दो केंद्रों पर रविवार को होगी. शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अररिया उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा ली जायेगी […]

अररिया : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज (प्रारंभिक) परीक्षा तथा राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना परीक्षा जिला मुख्यालय के दो केंद्रों पर रविवार को होगी. शिक्षा विभाग व जिला प्रशासन द्वारा परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. अररिया उच्च विद्यालय परीक्षा केंद्र पर राष्ट्रीय आय सह मेधा छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा ली जायेगी तथा आजाद एकेडमी परीक्षा केंद्र पर राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा ली जायेगी. उच्च विद्यालय अररिया केंद्र पर 66 तथा आजाद एकेडमी केंद्र पर 109 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे.

डीइओ अशोक कुमार मिश्रा ने शनिवार को दोनों परीक्षा केंद्र का निरीक्षण कर परीक्षा व्यवस्था का जायजा लिया तथा केंद्राधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिया है. डीइओ श्री मिश्रा ने जानकारी दी कि परीक्षा स्वच्छ, कदाचारमुक्त व शांतिपूर्वक संचालित किया जायेगा. इसके लिए केंद्र पर दंडाधिकारी सहित पर्याप्त मात्रा में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस जवानों की तैनाती की गयी है. जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों द्वारा दोनों परीक्षा केंद्रों का अनुश्रवण किया जायेगा.

बच्चों को प्रवेश पत्र व कलम के सिवाय कुछ भी परीक्षा हॉल में ले जाने की अनुमति नहीं रहेगी. उन्होंने बताया कि परीक्षा संचालन के लिए वरीय प्रभार में अपर समाहर्ता अमोद कुमार शरण तथा उड़नदस्ता टीम के वरीय उपसमाहर्ता शंभु कुमार रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें