अररिया : प्रभात खबर की मुहिम के बाद अब तक जोगबनी नगर पंचायत के कोष में टैक्स चोरी के 20 लाख रुपये जमा हो चुके हैं. इसकी जानकारी खुद नगर पंचायत के इओ ने दी. यह राशि मात्र नौ दिनों में नप के टैक्स दारोगा सह टैक्स कलेक्टर, नाजिर व दो टैक्स कलेक्टर के द्वारा जमा की गयी है. प्रभात खबर के लगातार चल रहे मुहिम व इओ के सख्त रवैये को लेकर जोगबनी नगर पंचायत में चोरी की गयी राशि के जमा किये जाने की चर्चा होने लगी है. अब टैक्स चोरी में संलिप्त कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग तेज होने लगी है. हालांकि जांच का दायरा शुक्रवार से बढ़ना तय माना जा रहा है. इस जांच के बाद टैक्स चोरी की रकम में भी बढ़ोतरी की संभावना जतायी जा रही है.
Advertisement
लेजर में चढ़ाये बगैर ही हो रहा था टैक्स चोरी का काला कारनामा
अररिया : प्रभात खबर की मुहिम के बाद अब तक जोगबनी नगर पंचायत के कोष में टैक्स चोरी के 20 लाख रुपये जमा हो चुके हैं. इसकी जानकारी खुद नगर पंचायत के इओ ने दी. यह राशि मात्र नौ दिनों में नप के टैक्स दारोगा सह टैक्स कलेक्टर, नाजिर व दो टैक्स कलेक्टर के द्वारा […]
अब तक जमा हुए 20 लाख रुपये
वर्षों से नगर पंचायत में कुंडली जमाये बैठे चार नप कर्मियों की काले कारनामों की परत खुलने लगी है. हालांकि यह रकम केवल नौ माह के लेजर की जांच के दौरान सामने आया है. जानकारी के अनुसार 23 अक्तूबर को ही इओ ने टैक्स चोरी में संलिप्त कर्मियों को राशि जमा करने का निर्देश दिया था. इसके लिए 30 अक्तूबर के स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में इस बात की समीक्षा भी की गयी थी. तब तक राशि जमा होने की प्रक्रिया सुस्त थी. इस बीच प्रभात खबर ने इस मामले को प्रमुखता के साथ उठाया.
इसके बाद डीएम ने सख्त लहजे में इओ को एक सप्ताह के अंदर अब तक के गबन की राशि को जमा कराने के लिए इओ को एक सप्ताह का समय दिया. दिलचस्प बात तो यह है कि ऑफ लाइन टैक्स कलेक्शन के इस खेल में पांच वर्षों से टैक्स की राशि कितना और कब जमा हुई है इसका लेजर तक तैयार नहीं किया गया है. नतीजा चोरी किये गये रकम की तलाशी को लेकर अभी टैक्स कलेक्टरों को लेजर तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है.
किसने कितनी राशि जमा करायी
एक पूर्व पार्षद की मानें तो लगभग तीन वर्ष पूर्व भी टैक्स घपलेबाजी की चिनगारी उठी थी लेकिन पूर्व इओ को कार्रवाई नहीं करने के लिए मना लिया गया. लेकिन जब वर्तमान इओ ने इस चोरी को पकड़ा तो फिर जनता की राशि जनता के हित में नगर पंचायत के कोष में जमा होने लगा. जानकारी अनुसार विगत 09 दिनों में टैक्स दारोगा सह टैक्स कलेक्टर संजय रजक द्वारा अब तक लगभग 08 लाख रुपये, नाजिर संजीत कुमार शर्मा के द्वारा अब तक लगभग 08 लाख, टैक्स कलेक्टर परवेज के द्वारा 03 लाख व सुरेंद्र द्वारा 01 लाख रुपये नगर पंचायत के कोष में जमा कराया गया है.
डीएम से मिल कर जांच के दायरा को बढ़ाने के लिए करेंगे सहयोग की मांग : इधर काफी दबाव व नप कार्यालय में बिल्कुल अलग-थलग पड़ गये. इओ बिनोद कुमार ने बताया कि उनके ऊपर नगर विकास विभाग के अन्य दायित्वों का भी भार है. वे अकेले भी हैं. लेकिन वे चाहते हैं कि टैक्स चोरी के इस मामले की जांच वर्ष 2005 से कराया जाये. इसके लिए जिला स्तर से सहयोग की जरूरत है. वे सहयोग के लिए डीएम से मिलेंगे. उन्हें लग रहा है कि अगर सही तरीके से जांच हो तो टैक्स चोरी की लाखों की राशि सरकार के खाते में जमा हो सकती है.
खास बातें
प्रभात खबर ने चलाया मुहिम 09 दिनों में नप कर्मियों ने जमा की राशि.
इओ ने अपने कार्यकाल के 09 महीने पीछे की करायी है जांच, आज से शुरू होगी वार्ड वाइज जांच
पांच साल से तैयार नहीं हुए थे लेजर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement