अररियाः लोकसभा चुनाव में किसी भी दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिलेगा, लेकिन तीसरे मोरचे के गठन का भी भविष्य नहीं दिखता. या तो यूपीए तीन अथवा राजग की सरकार बनेगी. भाकपा माले सत्ता के विपक्ष में और जनता के पक्ष में रहेगा. उक्त बातें शुक्रवार को भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने अररिया में कही. उन्होंने कहा कि देश एक अजीब मोड़ पर है.
जहां यूपीए घटक वाले सरकार में शामिल कांग्रेस की नीतियों से ऊब चुके हैं, वहीं सांप्रदायिक शक्तियों के सहारे भाजपा वन मैन शो करते हुए आगे आ रही है. लोग पसोपेश में हैं. आखिर किधर जायें. उन्होंने कहा कि मोदी और अमित शाह को गुजरात ने ङोला है, देश नहीं ङोलेगा. दीपंकर ने कहा कि आज के परिदृश्य में भाजपा व कांग्रेस की नीतियां एक जैसी है. दोनों की आर्थिक नीतियां व विदेश नीति एक जैसी है.
इसलिए दोनों सरकारों में कोई फर्क नहीं दिखेगा. उन्होंने कहा कि भाजपा वालों ने लोकसभा चुनाव को एमपी का नहीं, बल्कि पीएम का चुनाव बना दिया है. यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. जदयू पर निशाना साधते हुए कहा कि वह अब चौराहे पर खड़ा है. मंत्रियों के कई पद खाली हैं. उसने गरीबों व कमजोर वर्ग का वोट लेकर बिहार में सत्ता संभाली पर काम बीजेपी के लिए किया.