अररिया : भारत-नेपाल सीमा सड़क के लिए नरपतगंज प्रखंड में अधिगृहीत भूमि के प्रकृति निर्धारण में की गयी हेराफेरी के मामले में कार्रवाई में तेजी आ गयी है. अब अधियाची विभाग के अधिकारियों व कर्मियों पर भी कार्रवाई की तलवार लटक गयी है.
कार्रवाई की पुष्टि करते हुए जिला भूअर्जन पदाधिकारी नीरज नारायण पांडे ने बताया कि डीएम ने अधियाची विभाग के कार्यपालक अभियंता को विभाग के कनीय अभियंता, अमीन व अन्य संबंधित कर्मियों के खिलाफ प्रपत्र क में आरोप गठित करने का निर्देश दिया है. वहीं कहा जा रहा है कि विभाग के कार्यपालक अभियंता पर कार्रवाई के लिए विभाग को पत्र भेजने की तैयारी प्रशासन कर रहा है.