10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी पर निकाली शोभायात्रा

-कोषागार परिसर से निकल कर चांदनी चौक, माता स्थान, काली मंदिर होते हुए पुन: कोषागार परिसर पहुंची शोभायात्र अररियाः रामनवमी के अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी जिला कोषागार परिसर स्थित महावीर मंदिर से आकर्षक शोभा यात्र निकाली गयी. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री भागीरथ कुमार, पूर्व सचिव […]

-कोषागार परिसर से निकल कर चांदनी चौक, माता स्थान, काली मंदिर होते हुए पुन: कोषागार परिसर पहुंची शोभायात्र

अररियाः रामनवमी के अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी जिला कोषागार परिसर स्थित महावीर मंदिर से आकर्षक शोभा यात्र निकाली गयी. पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, संयुक्त मंत्री भागीरथ कुमार, पूर्व सचिव बृंद कुमार सहित दर्जनों पुलिस जवान इस शोभा यात्र में शामिल हुए. चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता को लेकर शोभा यात्रा के दौरान शामिल जवान काफी चौकसी बरत रहे थे.

थाना पुलिस शोभा यात्र पर नजर रख रही थी. पुलिस जवान संजय कुमार, नवीन कुमार, राणा कुमार सिंह, मिंटू सिंह, प्रमोद कुमार, चौकीदार-दफादार संघ के अध्यक्ष रामदेव पासवान आदि ने इस शोभा यात्र में भाग लिया. इस दौरान एक दूसरे को अबीर-गुलाल भी लगाया. शोभायात्र कोषागार परिसर से निकल कर चांदनी चौक, माता स्थान, काली मंदिर होते हुए पुन: कोषागार परिसर पहुंची. शोभायात्र में शामिल भक्तों का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया. वर्षो से चली आ रही परंपरा के अनुसार निकाली गयी शोभा यात्र को लेकर लोगों में काफी उत्साह दिखा.

फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार, फारबिसगंज सहित आस-पास के क्षेत्रों में रामनवमी का त्योहार मंगलवार को श्रद्धापूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी व्यवसायियों ने अपने-अपने प्रतिष्ठानों में पूजा-अर्चना कर नये बही खाते की शुरुआत की.

जोकीहाट प्रतिनिधि के अनुसार, रामनवमी को लेकर जोकीहाट बाजार में मंगलवार को अन्य दिनों की अपेक्षा विशेष चहल-पहल रही. व्यवसाइयों ने अपने पुराने बही खाता को बंद करते हुए नये बही खाता की पूजा की. जहानपुर चौक पर सोमवार को मानस-पाठ किया गया व हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 48 घंटा का संकीर्तन शुरू किया गया. अष्टयाम में आठ कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया है.

इस अवसर पर मंदिर समिति ने मंदिर को सजाया है. विभिन्न देवी-देवाताओं की प्रतिमा भी स्थापित की गयी है. ग्रामीणों के सहयोग से आयोजन किया जा रहा है. आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्रामीण भरपूर सहयोग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें