14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों में हिंसक झड़प आधा दर्जन लोग घायल

अररिया : प्रखंड के खैरा पंचायत के गढिया गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. लड़ाई-झगड़े के क्रम में विरोधियों ने एक दूसरे के घर में आग लगा दी. इससे दोनों पक्षों के दो घर जल […]

अररिया : प्रखंड के खैरा पंचायत के गढिया गांव में शुक्रवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प में आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. लड़ाई-झगड़े के क्रम में विरोधियों ने एक दूसरे के घर में आग लगा दी. इससे दोनों पक्षों के दो घर जल गये. लड़ाई झगड़े की आवाज सुन कर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को शांत कराया. घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए पीएचसी नरपतगंज लाया गया. घायलों में गढ़िया वार्ड संख्या नौ निवासी मो तैय्यब

, पिता शहीद साह, मो जबीलउल्लाह, पिता मो तैय्यब, मो नसीउल्लाह, इश्तियाक, पिता हाजी फरमूद व अन्य शामिल हैं. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष महेश कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंचे. स्थिति पर काबू पाने के बाद पुलिस पीएचसी पहुंच कर घायलों का बयान दर्ज किया. पीड़ितों ने बताया कि शुक्रवार को किसी बात को लेकर मो तैय्यब और मो इस्तियाक के विवाद उत्पन्न हो गया. देखते ही देखते आपसी विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इस क्रम में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के घर में आग लगा दी. मामले में थानाध्यक्ष महेश कुमार ने आपसी रंजिश को लड़ाई का कारण बताया.

मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल
अररिया आरएस. विभिन्न विवादों के कारण हुए मारपीट में महिला समेत आधा दर्जन लोग घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया. चिकित्सकों ने एक महिला का गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. घायलों में धामा निवासी मो अशलम, बीवी अकतरी, डेहटी निवासी बीवी निशरत, भंगीया पलासी निवासी बीवी नावजीन, बेलवा निवासी मो साजीद, बीवी असिना खातून शामिल है. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बीवी नाजवीन की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. पीड़ित परिजनों के अनुसार इसकी सूचना थाना को दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें